A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple और Starlink में हुई डील! इस iPhone सीरीज में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

Apple और Starlink में हुई डील! इस iPhone सीरीज में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

एप्पल और स्टारलिंक के बीच साझेदारी की खबर सामने आ रही है। एप्पल के अपकमिंग आईफोन में स्टारलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है, जिसकी वजह से यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकेंगे।

apple, starlink- India TV Hindi Image Source : APPLE, STARLINK एप्पल और स्टारलिंक में हुई डील

Apple के अपकमिंग iPhone में आपको Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकती है। आईफोन यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस एक्सेस कर पाएंगे। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल और एलन मस्क की कंपनी Starlink के बीच इसे लेकर जल्द बड़ी डील फाइनल होने जा रही है। फिलहाल एप्पल के आईफोन में ग्लोबलस्टार के जरिए सैटेलाइट सर्विस मिलता है, जो महज कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध है।

बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

Starlink की सैटेलाइट सर्विस दुनिया के 100 के ज्यादा देशों में पहुंच चुकी है। जल्द ही, भारत में भी स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस शुरू होने वाली है। आईफोन 18 सीरीज में कंपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑफर कर सकती है, जो Starlink के सैटेलाइट पर बेस्ड होगी। यूजर्स बिना नेटवर्क के SOS यानी इमरजेंसी में कॉल कर सकेंगे। The Information नाम के पोर्टल ने रिपोर्ट किया है कि 2026 में लॉन्च होने वाली iPhone 18 सीरीज में ग्लोबलस्टार की जगह स्टारलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी।

एलन मस्क की कंपनी Starlink ने अमेरिका के लीडिंग टेलीकॉम ऑपरेटर T-Mobile के साथ साझेदारी में डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस की टेस्टिंग की है। अगर, एप्पल और स्टारलिंक के बीच ये डील हो जाती है तो इसका फायदा एप्पल और स्टारलिंक दोनों को होगा। ग्लोबलस्टार की सैटेलाइट सर्विस अमेरिका और यूरोप के चुनिंदा देशों तक ही सीमित है, जिसकी वजह से आईफोन में मिलने वाली सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस का फायदा व्यापक तौर पर यूजर्स को नहीं होता है। स्टारलिंक की सर्विस 100 से भी ज्यादा देशों में है, जिसकी वजह से आईफोन यूजर्स को व्यापक तौर पर फायदा मिलेगा।

iPhone 18 सीरीज की बात करें तो एप्पल की यह अपकमिंग सीरीज अगले साल कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। इसके अलावा एप्पल अपने पहले फोल्डेबल फोन को भी अगले साल लॉन्च कर सकता है। यूजर्स लंबे समय से एप्पल के पहले फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे हैं। 2022 से ही कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें -

Starlink को लेकर आई गुड न्यूज, जानें भारत में कब शुरू होगी सर्विस