A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple Holiday Sale में iPhone 17 और MacBook Air खरीदने का सुनहरा मौका, 10 हजार रुपये तक की बचत

Apple Holiday Sale में iPhone 17 और MacBook Air खरीदने का सुनहरा मौका, 10 हजार रुपये तक की बचत

Apple ने अपनी हॉलीडे सेल में iPhone 17 और MacBook Air पर बड़े ऑफर की घोषणा की है जिसमें कस्टमर्स को 10 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है।

Apple Holiday Sale- India TV Hindi Image Source : APPLE एप्पल हॉलीडे सेल

Apple Holiday Sale: एप्पल (Apple) ने भारत में अपने हॉलीडे सीजन के तहत ऑफर्स की शुरुआत कर दी है। इसके तहत iPhone 17 सीरीज और MacBook Air M4 मॉडल सहित इसके पॉपुलर उत्पादों पर कैशबैक और बैंक डिस्काउंट डील्स पेश की जा रही हैं। हर साल की तरह इस साल भी एप्पल ने भारत में अपने उत्पादों पर हॉलीडे सीजन के तहत अच्छी छूट, डिस्काउंट और कैशबैक के ऑफर निकाले हैं। यहां कस्टमर्स को खरीदारी पर 10,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

MacBook पर लें 10 हजार रुपये का कैशबैक

  • Apple की ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट के मुताबिक 13-इंच MacBook Air M4 पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। 99,900 रुपये में लॉन्च होने के बाद, इसकी प्रभावी कीमत घटकर 89,900 रुपये रह जाती है। यह ऑफर चेकआउट के समय अपने आप लागू हो जाता है और ICICI, Axis और American Express बैंक कार्ड के लिए मान्य है। 
  • 14-इंच और 16-इंच MacBook Pro मॉडल पर भी 10,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। 14 इंच वाले मैकबुक प्रो एम4 की मूल कीमत 1,69,900 रुपये थी, जिसे अब 1,59,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, 
  • 16 इंच वाला मैकबुक प्रो एम4 प्रो जिसकी कीमत 2,49,900 रुपये थी अब 2,39,900 रुपये में उपलब्ध है।

iPhone 17 सीरीज पर भी मिल रहा अच्छा डिस्काउंट 

iPhones की बात करें तो iPhone 17 सीरीज apple.in पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए 5000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ लिस्टेड है। बता दें कि स्टैंडर्ड iPhone 17 फिलहाल क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और विजय सेल्स समेत ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स पर आउट ऑफ स्टॉक है और apple.in खरीदारी के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बना हुआ है। हालांकि यह बैंक कार्ड पर सिर्फ 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है तो जो खरीदार इंतजार कर सकते हैं उन्हें स्टॉक में सुधार होने पर बेहतर डील्स का फायदा मिल सकता है।

iPhone 17 Pro पर मिल रहा इंस्टेंट कैशबैक

iPhone 17 Pro जिसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये थी ये ICICI, अमेरिकन एक्सप्रेस और एक्सिस कार्ड यूजर्स के लिए 5000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ मिल रहा है। Apple iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर 4000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रहा है। बता दें कि Flipkart, Reliance Digital और Vijay Sales जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 9000 रुपये तक की ज्यादा छूट दे रहे हैं तो वहां से खरीदारी के लिए भी देखा जा सकता है।

Apple Watch Series 11 पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट

कई दूसरे Apple प्रोडक्ट्स भी हॉलिडे डील्स का हिस्सा हैं। Apple Watch Series 11 पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है जबकि Apple Watch SE 3 पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। AirPods Pro 3 और AirPods 4 दोनों पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। लेटेस्ट iPad Air मॉडल (11-इंच और 13-इंच) पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा स्टैंडर्ड iPad और iPad मिनी पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

Apple ने क्यों कहा Chrome और Google ऐप से बचें, यूजर्स चौंके; जान लीजिए पूरी बात