A
Hindi News टेक न्यूज़ Asus ROG Xbox Ally X, ROG Xbox Ally गेमिंग डिवाइस भारत में लॉन्च, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Asus ROG Xbox Ally X, ROG Xbox Ally गेमिंग डिवाइस भारत में लॉन्च, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Asus ROG ने Xbox Ally सीरीज के गेमिंग कंसोल को भारत में लॉन्च कर दिया है। आसुस के ये प्रीमियम गेमिंग कंसोल आज से सेल के लिए उपलब्ध हैं। इनमें कई तरह के धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

asus rog xbox ally x- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आसुस आरओजी एक्सबॉक्स ऐली एक्स

Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally भारत में लॉन्च हो गए हैं। आसुस के ये दोनों गेमिंग डिवाइस आज यानी 16 अक्टूबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन दोनों गेमिंग Ally के साथ कंपनी ने इसके एक्सेसरीज भी पेश किए हैं। ये गेमिंग कंसोल Asus और Xbox की साझेदारी में बनाए गए हैं, जिनमें गेमर्स को Xbox की इनबिल्ट लाइब्रेरी एक्सेस मिलेगी। वहीं, यह Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Asus ROG Xbox Ally की भारत में कीमत 69,990 रुपये है। वहीं, इसका Xbox Ally x मॉडल 1,14,990 रुपये में आता है। इन दोनों डिवाइसेज को Asus और ROG के एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा Vijay Sale और कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदे जा सकेंगे। इसके साथ कंपनी ने ROG Ally Dock DG300 भी लॉन्च किया है, जो 11 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 7,999 रुपये है।

ROG Xbox Ally, ROG Xbox Ally X के फीचर्स

ये दोनों गेमिंग कंसोल 7 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक की है। वहीं, इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस मिलता है। वहीं, इन गेमिंग ऐली में कॉर्निंग DXC एंटी रिफ्लेक्शन फीचर दिया गया है। आसुस के ये दोनों गेमिंग डिवाइसेज AMD Ryzen प्रोसेसर पर काम करते हैं। इसके Ally X मॉडल में Ryzen AI Z2 Extreme और Ally मॉडल में Ryzen Z2 A प्रोसेसर दिया गया है।

Image Source : india tvआसुस आरओजी एक्सबॉक्स ऐली

ROG Xbox Ally के ये दोनों कंसोल Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। Ally X मॉडल में 24GB रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है। वहीं, Ally मॉडल में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है। इनमें WiFi 6E और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है।

ये USB Type C पोर्ट के अलावा डिस्प्ले पोर्ट और पावर डिलीवरी पोर्ट के साथ आते हैं। इनमें माइक्रो यूएसबी कार्ड भी लगाए जा सकते हैं। ROG Xbox Ally X में 80Wh की बैटरी दी गई है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 60Wh की बैटरी दी गई है। इन दोनों के साथ 65W का चार्जर और स्टैंड दिया गया है।

ये भी पढ़ें -

Free Fire गेम ने ली बच्चे की जान, जानें क्या है 'सडन गेमर डेथ'? अब तक इतने लोगों की हो चुकी मौत