साइबर सेफ्टी पर फिर खतरे की घंटी, कैसे सिक्योर करें मेल और वेबसाइट के पासवर्ड-समझें टिप्स
यहां हम आपको ऐसे कुछ सिक्योरिटी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आपके पासवर्ड और यूजर अकाउंट्स सेफ रहेंगे।

साइबर सिक्योरिटी को लेकर गाहे-बगाहे सवाल उठते रहते हैं और बीते दिनों 183 मिलियन यानी 18.3 करोड़ पासवर्ड और यूजर्स अकाउंट्स की डिटेल्स लीक होने की खबरें आई हैं. ये खबरें बेहद डराने वाली हैं और इसके बाद कई साइबर और इंटरनेट एक्सपर्ट्स ने एक बार फिर यूजर्स से अपने पासवर्ड्स और अकाउंट सेफ्टी को लेकर सतर्क रहने को कहा है। अगर आप भी कई-कई पासवर्ड बनाकर थक गए हैं और सभी अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड बनाते रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल समय-समय पर अपने यूजर अकाउंट्स और उनके पासवर्ड्स की समीक्षा करने में कोई हर्ज नहीं है और इससे आपके साइबर सिक्योरिटी के मोर्चे पर और मजबूती ही मिलती है।
हाल ही में हुए पासवर्ड ब्रीच के बारे में दावा किया गया कि याहू, आउटलुक और अन्य कई मेल के साथ जीमेल के पासवर्ड भी लीक हुए हैं। हालांकि गूगल ने इसका खंडन किया कि उसके जीमेल यूजर्स का पासवर्ड्स लीक नहीं हुआ है और यूजर्स अकाउंट्स भी पूरी तरह सेफ हैं। हालांकि अब आपके लिए ये घटना आंखें खोलने वाली है और आपको इसके बाद सतर्क हो जाना चाहिए और अपने यूजर अकाउंट्स और पासवर्ड्स के लिए सिक्योरिटी टिप्स फॉलो करने चाहिए। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ सिक्योरिटी टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
यूनीक और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का यूज करें
ये सुनिश्चित करें कि आपके पासवर्ड में निजी डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि ना हो और पासवर्ड में एक अपरकेस, एक लोअरकेस और स्पेशल कैरेक्टर जरूर होना चाहिए।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें
ये सेटिंग ऑन करने पर आपके पास एक अतिरिक्त सेफ्टी लेयर जुड़ जाती है और ये पासवर्ड के अलावा भी आपके डिजिटल फुटप्रिंट्स को सुरक्षित रखती है।
अकाउंट एक्टिविटी का रिव्यू करते रहें
अपने अकाउंट की एक्टिविटी कहां-कहां हुई है उसको चेक करते रहें और डिवाइस के साथ लोकेशन्स भी चेक करते रहें। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत साइन आउट कर लें।
फिशिंग ईमेल्स को इग्नोर करें
किसी भी अनजान सेंडर से आई ई-मेल को क्लिक ना करें जब तक आपको भरोसा ना हो, कई बार ऐसी मेल में खतरनाक लिंक अटैच रहते हैं।
पब्लिक वाई-फाई को यूज करने से बचें
पब्लिक फ्री वाई-फाई के लालच में ना पड़कर अपने फोन-लैपटॉप के डेटा पर ही भरोसा करें और उसका इस्तेमाल करें क्योंकि पब्लिक इंटरनेट नेटवर्क कई बार खतरनाक हो सकते हैं। अगर यूज करना पड़ ही जाए तो VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें
iQOO Neo 11 लॉन्च के लिए तैयार, 30 अक्टूबर को Snapdragon 8 Elite SoC के साथ देगा दस्तक