एलन मस्क गैजेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले हैं। स्टारलिंक ब्रॉडबैंड के बाद मस्क अब Starlink Phone लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन मौजूदा मोबाइल फोन से बिलकुल अलग होगा। इसमें न तो सिम कार्ड की जरूरत होगी और न ही मोबाइल नेटवर्क की। यह स्टारलिंक के डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। साथ ही, इसमें एआई पावर्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं।
बिना सिम, बिना नेटवर्क के कॉलिंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर DogeDesigner नाम के यूजर ने दावा किया है कि एलन मस्क SpaceX Starlink Mobile फोन लाने की तैयारी में हैं। यह फोन मौजूदा फोन से बिलकुल अलग होगा और पूरी तरह से मैक्सिमम परफॉर्मेंस से लैस होगा। इसमें न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। एलन मस्क की कंपनी Starlink कई टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस को टेस्ट कर रही है।
Starlink Phone को पहले कॉन्सेप्ट डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा। बाद में इसे कमर्शियली लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो भविष्य में एलन मस्क भविष्य में कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हाल ही में X पर एक यूजर ने कमेंट किया था कि वो स्टारलिंक ब्रांड का फोन देखना चाहते हैं। इस पर मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि वो इस कॉन्सेप्ट के लिए तैयार है और ऐसा करना कभी भी नामुमकिन नहीं रहा है। मस्क ने अपने कमेंट में ईशारा दिया कि स्टारलिंक का फोन कोई आम फोन नहीं होगा।
Starlink Phone को पूरी तरह से परफॉर्मेंस पर फोकस्ड डिवाइस के तौर पर पेश किया जा सकता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। एलन मस्क के अलावा ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI भी अपना एआई गैजेट लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट की मानें तो ओपनएआई का यह गैजेट लोगों के मोबाइल फोन की लत को छुड़ा देगा।
यह भी पढ़ें - 43 इंच के Smart TV पर बंपर ऑफर, 64% तक सस्ते मिल रहे बड़े ब्रांड के टीवी