A
Hindi News टेक न्यूज़ अब इस राज्य में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन पर विचार, मशहूर टूरिस्ट स्टेट ले पाएगा ये फैसला?

अब इस राज्य में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन पर विचार, मशहूर टूरिस्ट स्टेट ले पाएगा ये फैसला?

ऑस्ट्रेलिया की तरह पहले आंध्र प्रदेश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने पर विचार चल रहा है और अब इसी कड़ी में देश के इस मशहूर टूरिस्ट राज्य का नाम भी जुड़ गया है।

Social Media Ban- India TV Hindi Image Source : PEXALS सोशल मीडिया बैन

Social Media Ban: देश में अब बच्चों के लिए सोशल मीडिया की पहुंच हो या ना हो, इस पर गंभीर चिंतन तो चल ही रहा है और हालिया घटनाक्रमों से ऐसा पता चलता है। दरअसल आंध्र प्रदेश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने के लिए एक कमिटी बनाने के बाद गोवा भी अब ऐसा ही करने पर विचार कर रहा है। दोनों राज्य ऑस्ट्रेलिया से प्रेरणा ले रहे हैं, जिसने डिजिटल प्लेटफॉर्म के मानसिक स्वास्थ्य पर बढ़ते प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच नाबालिगों के बीच इसके इस्तेमाल पर बैन लगाने वाला कानून पास किया है। 

गोवा के आईटी मिनिस्टर ने क्या कहा

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है। रॉयटर्स के मुताबिक भारत मेटा, यूट्यूब और एक्स जैसी तकनीकी दिग्गजों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक बना हुआ है जहां यूजर्स का एक बड़ा हिस्सा 18 साल से कम उम्र वालों का है। गोवा के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और ई-गवर्नेंस मिनिस्टर रोहन खुंटे ने इस हफ्ते पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण की स्टडी कर रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रोहन खुंटे ने कहा कि अगर मुमकिन हुआ तो हम 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर इसी तरह का बैन लागू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि "डिटेल्स बाद में दिए जाएंगे।"

आंध्र प्रदेश में पहले से हो रही है ऐसी कवायद

आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने भी 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर बैन लगाने के लिए सरकार की मंशा का संकेत दिया था और ग्लोबल रेगुलेटरी कोशिशों की स्टडी करने और एक महीने के भीतर सिफारिशें देने के लिए सीनियर मंत्रियों की एक कमिटी बनाई थी। नारा लोकेश ने कहा था, "एक मजबूत कानूनी ढांचा जरूरी हो सकता है और हम जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे।"

गोवा सरकार का क्या मानना है 

गोवा सरकार ने कहा है कि वह किसी भी नियम को आखिरी रूप देने से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह-मश्विरा करेगी। हालांकि सोशल मीडिया रेगुलेशन केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है और यह देखना बाकी है कि क्या राज्य सरकारें इसे दरकिनार करने के लिए विशेष कानून पास करती हैं। गोवा और आंध्र प्रदेश में हुए घटनाक्रम भारत में इस बात पर बड़ी बहस छेड़ सकते हैं कि तेजी से जुड़ते इस डिजिटल युग में बच्चों की सुरक्षा और युवाओं को मिली डिजिटल आजादी के बीच सबसे अच्छा बैलेंस कैसे बनाया जाए।

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों का सोशल मीडिया बैन हुआ 

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पूर्ण बैन लागू करने वाला पहला देश बन गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पहले ही महीने में अनुमानित 47 लाख टीनएजर खातों को डीएक्टिवेट कर दिया। फ्रांस, इंडोनेशिया और मलेशिया की सरकारें तब से इस प्रक्रिया पर नजर रख रही हैं ताकि यह आकलन किया जा सके कि क्या इसी तरह के बैन प्रेक्टिकल हैं।

ये भी पढ़ें 

आपके फोन की स्क्रीन सिर्फ आपकी आंखों की पहुंच में-नहीं देख पाएगा कोई और, जानें कौन ला रहा कमाल का हैंडसेट