Google का ये मैसेज आया तो हो जाएं अलर्ट, स्कैमर्स की नजर आपके Gmail पर है-तुरंत बचने के तरीके जानें
गूगल के अकाउंट्स के साथ आजकल आपकी हर तरह की ऑनलाइन एक्टिविटी जुड़ी रहती है तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि अपने जीमेल अकाउंट की सेफ्टी बनाएं रखें।

Google Account Recovery: गूगल अकाउंट का यूज आजकल हर किसी के लिए बेहद जरूरी हो चला है और इसके बिना डिजिटल वर्ल्ड में अपने कदम जमाए रखने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। गूगल के अकाउंट्स के साथ आजकल आपकी हर तरह की ऑनलाइन एक्टिविटी जुड़ी रहती है तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि अपने जीमेल अकाउंट की सेफ्टी बनाएं रखें। दरअसल अमेरिका की साइबर डिफेंस एजेंसियों ने गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को पासवर्ड और अकाउंट सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया है और आजकल एक नए तरीके से गूगल के जीमेल को हैक करने की कोशिशों का खुलासा किया है।
आजकल नए तरीके का स्कैम चल रहा जो जीमेल हैक करने की है कोशिश
आजकल कुछ ऐसी खबरें आईं जिसमें कुछ गूगल यूजर्स को ऐसे नकली सिक्योरिटी अलर्ट मिल रहे थे जिसमें उनके अकाउंट रिकवरी प्रोसेस को लेकर सिक्योरिटी कोड भेजे जाते हैं। बाद में स्कैमर्स खुद कॉल करके यूजर्स से वो सिक्योरिटी कोड पूछते हैं और अकाउंट बंद होने के डर से यूजर्स अगर उस कोड को शेयर कर देते हैं तो उनका जीमेल अकाउंट हैक हो जाता है। स्कैमर्स आपके अकाउंट का पासवर्ड चेंज करके उसका सारा ऐक्सेस अपने पास ले सकते हैं और अगर एक बार आपके जीमेल का ऐक्सेस किसी और के पास चला गया तो वो आपके डिजिटल वैलनेस के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, ये बताना बेहद आसान है।
गूगल कैसे बचा सकता है आपको इस स्कैम से
हर बार जब अकाउंट रिकवरी प्रोसेस स्टार्ट किया जाता है तो गूगल आपको एक मैसेज भेजकर ये पूछता है कि क्या आपने अकाउंट रिकवरी प्रोसेस के तहत गूगल से सिक्योरिटी कोड मंगवाया है और यदि ऐसा नहीं है तो आपको तुरंत उस मैसेज में जाकर नहीं को सेलेक्ट करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पास कोई भी कॉल आता है जिसमें दूसरा शख्स खुद को गूगल या कोई और अधिकारी बताकर आपके अकाउंट रिकवरी कोड को जानने की कोशिश करता है तो भूलकर भी उसे ना दें। याद रखें कि गूगल कभी भी अपने अकाउंट से जुड़ी फैसिलिटी के लिए यूजर्स को कॉल नहीं करता है।
गूगल ही नहीं, खुद को ऐप्पल या माइक्रोसॉफ्ट से बताने वाले किसी भी शख्स की तरफ से आए फोन पर भरोसा ना करें और याद रखें कि ओटीपी, पासवर्ड या कोड किसी भी अनजान के साथ शेयर नहीं करना है।
ये भी पढ़ें
OnePlus 13R खरीदने की है चाहत तो यहां है भरपूर डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाएं इस शानदार फोन पर