A
Hindi News टेक न्यूज़ बिना बताए यूजर के अकाउंट से हो रहा था Scam, सरकार का बड़ा एक्शन, बैन हो गया गेमिंग ऐप का Misuse

बिना बताए यूजर के अकाउंट से हो रहा था Scam, सरकार का बड़ा एक्शन, बैन हो गया गेमिंग ऐप का Misuse

सरकार ने Wingo ऐप के नेटवर्क को बैन कर दिया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स के अकाउंट का इस्तेमाल करके बिना उनकी जानकारी के सिस्टमैटिक फ्रॉड किया जा रहा था। ऐप के साथ-साथ इसके सोशल मीडिया चैनल्स और प्रमोट करने वाले यूट्यूब वीडियो भी ब्लॉक किए गए।

app ban- India TV Hindi Image Source : UNSPLASH स्कैम करने वाला ऐप हुआ बैन

सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए लाखों यूजर वाले ऐप के नेटवर्क को बैन कर दिया है। गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी टीम ने ऐप के 4 टेलीग्राम चैनल और 53 से ज्यादा यूट्यूब वीडियो पर भी एक्शन लेते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया है। Wingo ऐप के जरिए यूजर के अकाउंट से बिना जानकारी के फर्जी SMS भेजे जा रहे थे। ऐप इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स जाने-अनजाने में एक बड़े फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा बन रहे थे, जिसके बाद सरकार ने यह एक्शन लिया है।

I4C की चेतावनी

गृह मंत्रालय के साइबर सिक्योरिटी विंग I4C ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी दी है। अपने पोस्ट में I4C ने एंड्रॉइड यूजर्स को इस ऐप के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी भी जारी की है। बताया कि Wingo ऐप यूजर्स के फोन से बिना उनकी जानकारी के फ्रॉड SMS भेज रहे थे। इसके अलावा I4C और गृह मंत्रालय ने विंगो ऐप के कमांड और कंट्रोल सर्वर को भी Geo ब्लॉक कर दिया है।

Wingo ऑनलाइन गेमिंग ऐप के 1.53 लाख से ज्यादा यूजर वाले 4 टेलीग्राम चैनल्स और 53 से ज्यादा यूट्यूब वीडियो को भी सरकार ने बैन कर दिया है। इस वीडियोज और चैनल के माध्यम से Wingo ऐप को प्रमोट किया जा रहा था। सरकार के इस बड़े एक्शन की वजह से भारत में Wingo ऐप प्रभावी तौर पर डिसेबल हो गया है। यह एक्शन एक बड़े सिस्टमैटिक फ्रॉड को रोकने में कारगर साबित हुआ है।

सरकार का बड़ा एक्शन

गृह मंत्रालय का यह एक्शन 1.53 करोड़ फ्रॉड वाले SMS को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए लिया गया है। इससे पहले भी सरकार ने कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप को बैन कर चुकी है। खास तौर पर जुए वाले गेमिंग ऐप को लेकर सरकार ने पिछले साल नया कानून भी लागू किया है। इसके बाद से भारत में इन सभी जुए वाले गेमिंग ऐप को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब केवल स्किल वाले गेमिंग ऐप्स और ई-स्पोर्ट्स वाले ऑनलाइन मोबाइल गेम भारत में खेले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - iPhone 17 जैसा लुक, 9000mAh की बैटरी, Redmi ने लॉन्च कर दिया 16GB रैम वाला फोन