A
Hindi News टेक न्यूज़ GST की नई दरें आज से लागू, सस्ते हुए AC, TV, फ्रिज समेत ये इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, देखें पूरी लिस्ट

GST की नई दरें आज से लागू, सस्ते हुए AC, TV, फ्रिज समेत ये इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, देखें पूरी लिस्ट

GST की नई दरें आज यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू कर दी गई हैं। सरकार ने नई जीएसटी दरों में 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली कई चीजें जो पहले 28% में थीं उन्हें 18% वाले स्लैब में शिफ्ट कर दिया गया है।

GST on AC and TV- India TV Hindi Image Source : UNSPLASH जीएसटी नई दरें

GST की नई घटी हुई दरें आज यानी 22 सितंबर से लागू हो गई हैं। पिछले दिनों सरकार ने कई रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर लगने वाली जीएसटी को कम करने का फैसला किया था। नई दरें लागू होने से एसी, टीवी, फ्रिज समेत घरों में इस्तेमाल होने वाली कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सस्ते हो जाएंगे। एसी और टीवी की कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती हो सकती है। कई कंपनियों ने नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद अपने प्रोडक्ट की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है।

टीवी और होम अप्लायंसेज होंगे सस्ते

AC, TV समेत घरों में इस्तेमाल होने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर अब 18% का जीएसटी देना होगा। पहले इन प्रोडक्ट्स पर 28% का जीएसटी देना पड़ता था। जीएसटी की दरें कम होने से ग्राहकों की जेब पर इसका असर देखने को मिलेगा। वो इन आइटम की खरीद पर 8 से 10 प्रतिशत तक बचा सकेंगे।

एसी, टीवी और फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के अलावा मोबाइल एक्सेसरीज पर भी जीएसटी घट गई है। इसका असर मोबाइल के चार्जर और एक्सेसरीज की कीमत पर पड़ेगा। ये सभी प्रोडक्ट्स पहले के मुकाबले सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेब, वैक्यूम क्लीनर, एयर कूलर जैसे प्रोडक्ट भी सस्ते हो जाएंगे।

ये इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम हुए सस्ते

  1. एसी (एयर कंडीशनर)
  2. टीवी (टेलीविजन)
  3. फ्रिज (रेफ्रिजरेटर)
  4. एयर कूलर
  5. वैक्यूम क्लीनर
  6. माइक्रोवेव
  7. मिक्सर-ग्राइंडर
  8. जूसर-मिक्सर
  9. मोबाइल एक्सेसरीज
  10. डिशवॉशर
  11. प्रोजेक्टर
  12. मॉनिटर

कितने बचेंगे पैसे?

उदाहरण के तौर पर अगर, आप पहले 1 टन वाला एसी अगर 30,000 रुपये में खरीदते थे तो उस पर 28% जीएसटी यानी 8,400 रुपये टैक्स देना होता था। वहीं, जीएटी 18% होने से अब 5,400 रुपये का टैक्स देना होगा। इस तरह से आप 3,000 रुपये बचा सकेंगे।

टीवी की बात करें तो 32 इंच से बड़ी साइज के LCD, LED टीवी आदि पर अब जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 20,000 रुपये का टीवी खरीदते थे तो आपको 5,600 रुपये का जीएसटी देना होता था। वहीं, अब आपको इसके लिए 18% यानी 3,600 रुपये जीएसटी देना होगा। इस तरह से आप 2,000 रुपये की बचत कर सकेंगे।

डिशवाशिंग मशीन, मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी जीएसटी काउंसिल ने GST को घटाकर 28% से 18% कर दिया है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 10,000 रुपये का डिशवॉशिंग मशीन खरीदते थे तो आपको उस पर 2,800 रुपये का GST देना होता था। नई दरें लागू होने के बाद आपको 18% यानी 1,800 रुपये जीएसटी देने होगा। इस तरह से आप 1,000 रुपये की बचत कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -

नई GST का दिखा असर, 5799 रुपये में मिल रहा Smart TV, कई ब्रांड्स ने घटाए दाम