10000mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा कई दिन
Honor Win और Honor Win RT लॉन्च हो गया है। ऑनर के ये फोन 10,000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें स्नैपड्रैग के दमदार प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Honor ने 10,000mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है। ऑनर का यह सीरीज Win और Win RT के नाम से पेश की गई है। फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में कई दिनों तक चल सकती है। इस सीरीज के दोनों फोन में स्नैपड्रैगन का फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है। आइए, जानते हैं ऑनर के इस दमदार सीरीज के बारे में...
Honor Win, Win RT की कीमत
Honor Win को कंपनी ने चीन में CNY 3,999 (लगभग 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में उतारा है। इस फोन को 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अन्य तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 4,499 (लगभग 57,000 रुपये), CNY 4,799 ( लगभग 61,000 रुपये) और CNY 5,299 (लगभग 60,000 रुपये) है।
Honor Win RT की शुरुआती कीमत CNY 2,699 (लगभग 33,000 रुपये) है। यह फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में भी पेश किया गया है। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2,999 (लगभग 36,000 रुपये), CNY 3,099 (लगभग 41,000 रुपये), CNY 3,399 (लगभग 43,000 रुपये) और CNY 3,999 (51,000 रुपये) में आते हैं। ये दोनों फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आते हैं।
Honor Win, Win RT के फीचर्स
Honor Win सीरीज के दोनों फोन 6.83 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले 185Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। ऑनर के Win स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, Win RT में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है। दोनों फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आते हैं।
ऑनर के ये दोनों फोन MagicOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। Honor Win में 10000mAh की दमदार बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें 27W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Win RT में 10000mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 31.3 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग का बैकअप देगी। ये फोन IP68, IP69 और IP69K रेटिंग से लैस है, जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट हैं।
Honor Win के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रावाइड मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। Honor Win RT के बैक में डुअल कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें -
सिम बाइंडिंग से लेकर CNAP तक, 2026 में मोबाइल यूजर्स के लिए नए नियम, नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स
Google Pixel 9 Pro अभी नहीं खरीदा तो पछताएंगे, कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती