iPhone 17 Pro Max की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ एप्पल का यह प्रीमियम आईफोन काफी सस्ते में मिल रहा है। आईफोन 17 प्रो मैक्स को रिपब्लिक डे सेल में हजारों रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। एप्पल ने इसे 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल समेत एप्पल के आधिकारिक स्टोर पर नए आईफोन 17 प्रो मैक्स की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल जाएगा। आइए, जानते हैं iPhone 17 Pro Max कहां सबसे सस्ता मिलेगा?
iPhone 17 Pro Max पर डिस्काउंट
रिपब्लिक डे सेल में एप्पल के इस प्रीमियम फोन को एप्पल स्टोर से खरीदने पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आप एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। डिस्काउंट के बाद यह 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। एप्पल स्टोर पर इस आईफोन की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर 3350 रुपये से लेकर 64000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर लिया जा सकता है।
iPhone 17 Pro Max को फ्लिपकार्ट या क्रोमा से खरीदते हैं तो 4,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह यह आईफोन आपको 1,45,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल सकता है। फ्लिपकार्ट पर पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 57,400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, क्रोम पर यह आईफोन आपको 7056 रुपये की शुरुआती EMI में मिलेगा।
Amazon पर यह आईफोन 4,497 रुपये सस्ते में मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone 17 Pro Max की खरीद पर 4,497 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 1,750 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा। यह डिस्काउंट SBI कार्ड पर दिया जा रहा है। इसके अलावा 35,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। इसे 5,270 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
कहां मिलेगा सबसे सस्ता?
| iPhone 17 Pro Max (256GB) | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट | फाइनल प्राइस |
| एप्पल स्टोर | 1,49,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,44,900 रुपये |
| क्रोमा | 1,49,900 रुपये | 4,000 रुपये | 1,45,900 रुपये |
| फ्लिपकार्ट | 1,49,900 रुपये | 4,000 रुपये | 1,45,900 रुपये |
| अमेजन | 1,49,900 रुपये | 4,497 रुपये | 1,45,403 रुपये |
यह भी पढ़ें - BSNL के इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान ने यूजर्स की करा दी मौज, डेली मिलेगा 3GB डेटा