A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 17 Pro Max का आया First Look, बैटरी से लेकर डिस्प्ले और कैमरा में होगा बड़ा अपग्रेड

iPhone 17 Pro Max का आया First Look, बैटरी से लेकर डिस्प्ले और कैमरा में होगा बड़ा अपग्रेड

iPhone 17 Pro Max से जुड़ी नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। एप्पल की यह आईफोन सीरीज अगले महीने भारत समेत ग्लोबली लॉन्च होगी। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल का मैटल फ्रेम लीक हुआ है, जिसमें फोन के कई फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

iPhone 17 Pro Max, iPhone 17- India TV Hindi Image Source : MAJINBU/X आईफोन 17 प्रो मैक्स

iPhone 17 सीरीज अगले महीने ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज 8 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है। भारत में इसकी सेल 28 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस सीरीज से जुड़ी कई जानकारियां डेली सामने आ रही है। अब इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें फोन के डिजाइन का पता चला है। यह फोन बड़ी बैटरी के साथ-साथ बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

iPhone 17 Pro Max के बारें ये जानकारी दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर ने दी है। अपने ब्लॉग पोस्ट में टिप्स्टर ने बताया कि यह एल्युमीनियम फ्रेम के साथ आ सकता है। एप्पल इस साल टाइटेनियम फ्रेम वाले प्रो मॉडल्स लॉन्च नहीं करेगा। इसके मैटल फ्रेम में फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है। इसमें भी तीन कैमरे बैक में दिए जाएंगे। हालांकि, कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखे जा सकते हैं।

iPhone 17 Pro Max में बड़ा अपग्रेड!

रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max में 5000mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले भी पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल आईफोन 17 सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फोन के मैटल फ्रेम में मैग्नेटिक क्वॉइल के लिए अतिरिक्त लेयरिंग की जाएगी। फोन के कैमरा सेंसर भी बड़े होंगे, ताकि बेहतर क्वालिटी की तस्वीर ली जा सके।

iPhone 17 Pro Max के बैक में 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 12MP का सेकेंडरी और 48MP का तीसरा सेंसर मिलेगा। फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा यह फोन A19 Pro Bionic चिप के साथ आ सकता है। 

भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन

iPhone 17 सीरीज को पूरी तरह से मेड इन इंडिया बनाया जाएगा। कंपनी ने अपने Foxconn प्लांट में इस सीरीज का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। एप्पल पिछले कई साल से अपने आईफोन और आईपैड का भारत में प्रोडक्शन कर रहा है। इसके अलावा कंपनी ने अब अपने एप्पल आईपॉड्स भी भारत में बनाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें - 

Oppo F31 सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स