iPhone 18 Pro की लीक वीडियो से मची हलचल, कलर-डिजाइन तक सामने आने का दावा- आपने जाना क्या
एक टेक टिपस्टर के जरिए लीक किए वीडियो में iPhone 18 Pro की डिटेल्स और फोटो-वीडियो सामने आए हैं जिससे इसके पूरे डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता हुआ लग रहा है।

iPhone 18 Pro Video: एप्पल के फोन चाहने वालों से लेकर आम आईफोन लवर भी iPhone 18 को लेकर खासी उत्सुकता में है कि इस बार इस आईफोन में क्या खास होने वाला है? ऐसे में अगर iPhone 18 Pro को लेकर किसी बड़ी जानकारी का खुलासा हो जाए तो टेक जगत में हलचल मचनी तय है। ऐसा ही हुआ है और iPhone 18 Pro को लेकर एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें इसके कलर ऑप्शन से लेकर डिजाइन और कई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में दावा किया जा रहा है।
इस नए वीडियो में अपकमिंग आईफोन 18 प्रो के पूरे डिजाइन और कुछ मुख्य हार्डवेयर डिटेल्स दिखाने का दावा किया गया है। फ्रंट पेज टेक के टिपस्टर जॉन प्रॉसर की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में ऐप्पल के अगले बड़े रीडिजाइन फेज को दिखाया गया है, जिसमें डिस्प्ले, कैमरा सिस्टम, इंटरनल कंपोनेंट्स और यहां तक कि कलर ऑप्शन्स में होने वाले बदलावों के बारे में दावे किए गए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव iPhone 18 Pro के फ्रंट में दिखा
पहली नजर में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट में दिखा है। एप्पल कई जेनरेशन से पिल-शेप का कटआउट का यूज कर रहा है, लेकिन लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह आखिरकार छोटा हो सकता है। वीडियो के मुताबिक, Face ID के कुछ कंपोनेंट्स को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किया जा सकता है, जिससे एप्पल दिखने वाले कटआउट को एक सिंगल होल तक लिमिटेड कर सकेगा। दिलचस्प बात यह है कि सेल्फी कैमरा स्क्रीन के बीच में होने के बजाय टॉप-लेफ्ट कोने में दिखाया गया है, जो लंबे समय से आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है।
कलर ऑप्शन्स को लेकर क्या सामने आई बात
लीक वीडियो के मुताबिक यह फोन 3 कलर ऑप्शन में एंट्री कर सकता है। इसमें बर्गेंडी (Burgundy), ब्राउन (Brown) और पर्पल (Purple) ऑप्शन शामिल हैं और वीडियो में प्रमुखता से बर्गेंडी कलर के जरिए फीचर और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
फिजिकल कंट्रोल में कुछ बदलावों का भी हिंट
इस लीक से फिजिकल कंट्रोल में कुछ बदलावों का भी हिंट मिलता है। एप्पल मौजूदा कैपेसिटिव कैमरा कंट्रोल बटन को एक ईजी प्रेशर-बेस्ड मैकेनिज्म से बदल सकता है। इससे बटन का इस्तेमाल ज्यादा भरोसेमंद हो सकता है। ये खासकर उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो फोटो या वीडियो लेते समय क्लियर फिजिकल रिस्पॉन्स पसंद करते हैं।
साइज और बैटरी को लेकर क्या मिला अपडेट
इस वीडियो लीक से साइज और बैटरी के मामले में सारी जानकारी सामने नहीं आई है। आईफोन 18 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि प्रो मैक्स वेरिएंट में 5100mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। स्टैंडर्ड प्रो मॉडल की बैटरी कैपिसिटी के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max कब तक लॉन्च होंगे!
यह अभी शुरुआती जानकारी है और एप्पल का प्लान बदल सकता हैं और फाइनल हार्डवेयर अभी दिखाए गए हार्डवेयर से अलग हो सकता है। एप्पल की सामान्य लॉन्च साइकिल के मुताबिक iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड iPhone 18 मॉडल के बाद में यानी शायद 2027 में आने की संभावना है, लेकिन अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। फिलहाल ये लीक एप्पल की संभावित अपकमिंग प्लानिंग की एक दिलचस्प झलक पेश तो कर रहे हैं लेकिन इन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Google Photos ऐप करेगा फोन की बैटरी बचाने में मदद! क्या मुमकिन हो पाएगा ऐसा-जानिए