A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio Air Fiber की कीमत का हुआ खुलासा, अब हर घर में दौड़ेगा हाई स्पीड 5G इंटरनेट, कीमत जानकर झूम उठेंगे

Jio Air Fiber की कीमत का हुआ खुलासा, अब हर घर में दौड़ेगा हाई स्पीड 5G इंटरनेट, कीमत जानकर झूम उठेंगे

जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) को लेकर पिछले कुछ दिनों से जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में जियो एयर फाइबर की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। जियो ने पिछले साल AGM मीटिंग में इस डिवाइस को पेश किया था। अब इसकी कीमत को लेकर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।

Jio Air Fiber price revealed, Jio Air fiber Price, Jio Airfiber Price Leaked, jio air fiber, jio air- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो जियो का यह डिवाइस राउटर की तरह होगा जिसे बड़ी ही आसानी से कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है।

Jio Air Fiber Price: जियो के आने के बाद से इंटरनेट की पहुंच लोगों तक बहुत आसान हो गई है। जियो और एयर टेल ने देश के कई शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली मुंबई जैसे मैट्रो शहर में तो तेज इंटरनेट की सुविधा लोगों को मिल रही है लेकिन छोटे शहरों और गांवों में अब लोग हाई स्पीड इंटरनेट की पहुंच से दूर हैं। लेकिन अब Jio Air Fiber डिवाइस से घर-घर में तेज इंटरनेट की पहुंच आसान हो जाएगी। जियो एयर फाइबर इंटरनेट का पूरा खेल बदल सकता है। 

जियो एयर फाइबर को लेकर पिछले कुछ दिनों से जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में जियो एयर फाइबर की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस समय जियो एयर फाइबर की कीमत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। फिलहाल रिलायंस जियो की तरफ से इसकी कीमत को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया, में कुछ ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं जिसमें जियो एयर फाइबर की कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है। 

Jio Air Fiber Price

जियो एयर फाइबर को जियो आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपनी पिछली एजीएम मीटिंग में इसे पेश किया और अब उम्मीद है कि जून या फिर जुलाई महीने तक यूजर्स इसे खरीद सकेंगे। इस बीच सोशल मीडिया में एक ट्वीट सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जियो एयर फाइबर की कीमत 6000 रुपये होगी। 

Jio Air Fiber Specifications

जियो एयर फाइबर एक हाई इंटरनेट स्पीड वाला डिवाइस है। इसमें यूजर्स को Jio Sim लगाने का भी ऑप्शन मिलेगा। जियो एयर फाइबर मूवेबल डिवाइस होगा इसलिए आप इसे आसानी से कहीं भी एक रूम से दूसरे रूम शिफ्ट कर पाएंगे। हालांकि इसमें वॉयर कनेक्शन का भी ऑप्शन मिलेगा। जियो एयर फाइबर एक तरह का राउटर होगा जो 1000 स्क्वायर फीट के घर में आसानी से 1 GB तक की स्पीड दे देगा। 

यह भी पढ़ें- Flipkart की इस डील ने उड़ाई सबकी नींद, 20 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है Samsung Galaxy Z Flip 3