A
Hindi News टेक न्यूज़ 7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro की तरह दिखने वाला 5G फोन

7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro की तरह दिखने वाला 5G फोन

Lava Bold N15G लॉन्च हो गया है। 5000mAh बैटरी वाला यह फोन iPhone 16 Pro की तरह दिखता है। इस फोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम है। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में...

Lava Bold N1 5G- India TV Hindi Image Source : LAVA MOBILES लावा बोल्ड एन1 5जी

देसी ब्रांड Lava ने एक और सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है। लावा का यह फोन देखने में iPhone 16 Pro की तरह लगता है। इस फोन को कंपनी ने 7000 रुपये से भी कम प्राइस में पेश किया है। लावा बोल्ड एन सीरीज के इस पहले 5जी फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी अपने फोन घर बैठे सर्विस ऑफर करती है।

Lava Bold N1 5G की कीमत

लावा का यह बजट फ्रेंडली फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 7,999 रुपये में आता है। कंपनी इस फोन की खरीद पर 750 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर करती है। इस तरह से यह फोन 6,749 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन - कैंपेन गोल्ड और रॉयल ब्लू में आता है। फोन को अमेजन पर 23 सितंबर से शुरू होने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा।

Lava Bold N1 5G के फीचर्स

यह सस्ता फोन 6.75 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 4GB रैम के साथ 128GB तक स्टोरज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें Unisoc T765 ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर दिया गया है।

Lava Bold N1 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.75 इंच HD+, 90Hz
प्रोसेसर Unisoc T765
बैटरी 5000mAh, 10W
स्टोरेज 4GB RAM, 128GB
कैमरा 13MP डुअल, 5MP
OS Android 15

लावा का यह फोन IP54 रेटेड है और इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन के साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन में 13MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें -

Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च होते ही Galaxy S24 FE की औंधे मुंह गिरी कीमत