देसी ब्रांड Lava ने Storm सीरीज में दो और बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा के ये 5G फोन 8,000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में आते हैं। ये दोनों फोन Lava Storm Play और Lava Storm Lite के नाम से आते हैं। इनमें 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए है। देसी कंपनी ने अपने इन दोनों फोन के साथ चीनी ब्रांड्स Redmi, Realme, Poco, Infinix के लिए कड़ी चुनौती पेश कर दी है।
Lava Storm Series की कीमत
लावा Storm Play को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम + 128GB में लॉन्च किया गया है। यह फोन 9,999 रुपये की कीमत में आता है। इस फोन की पहली सेल 19 जून को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। वहीं, Lava Storm Lite को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB रैम + 64GB और 4GB रैम + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 24 जून को दिन के 12 बजे Amazon पर आयोजित की जाएगी।
Lava Storm Series के फीचर्स
लावा के ये दोनों फोन 6.75 इंच के HD+ वाटरड्रॉप नॉच वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। लावा के Storm Play में MediaTek Dimensity 7060 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ 6GB रैम और 128GBस्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम को 6GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
Image Source : lava mobileलावा स्ट्रॉम सीरीज
वहीं, Lava Storm Lite में MediaTek Dimensity 6400 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की रैम को 4GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। ये दोनों फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। Storm Play में 18W और Storm Lite में 15W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा।
इन दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G/5G सिम कार्ड सपोर्ट, USB Type C, WiFi, Bluetooth जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। यही नहीं, ये फोन IP64 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसकी वजह से फोन पानी और धूल-मिट्टी से सुरक्षित रहता है।
Lava Storm Play के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। Storm Lite के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें -
BSNL की बड़ी तैयारी, लगेंगे 1 लाख नए 4G टावर, यूजर्स को मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी