A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus 11 5G की कीमत में भारी कटौती, Amazon पर मिल रहा गजब का डिस्काउंट

OnePlus 11 5G की कीमत में भारी कटौती, Amazon पर मिल रहा गजब का डिस्काउंट

OnePlus 11 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। वनप्लस के पिछले साल लॉन्च हुआ यह प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 11 5G- India TV Hindi Image Source : FILE OnePlus 11 5G में हुआ बड़ा प्राइस कट

OnePlus 12 5G को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। इस फोन के आते ही कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 11 5G की कीमत में कटौती की है। 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ फोन अब 51,999 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है। Amazon पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की खरीद पर अलग से डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इस फोन की खरीद पर कूपन डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर भी दे रही है। आइए, जानते हैं OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

कीमत में भारी कटौती

OnePlus 11 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये लिस्ट की गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 61,999 रुपये में लिस्ट है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट पर 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट Amazon पर दिया जा रहा है। यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है। इस डिस्काउंट के बाद फोन को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।

Image Source : FILEOnePlus 11 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है।

OnePlus 11 5G के फीचर्स

  1. OnePlus 11 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.7 इंच के QHD AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
  2. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ HDR10+, कलर डेप्थ, VC डिमिंग जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Victus का प्रोटेक्शन मिलेगा।
  3. यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। 
  4. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।
  5. वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। इसके लिए Android 14 अपडेट रोल आउट किया जा चुका है।
  6. OnePlus 11 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।