A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus 13 में अब तक का सबसे बड़ा Price Cut, फ्रीडम सेल में औंधे मुंह गिरी कीमत

OnePlus 13 में अब तक का सबसे बड़ा Price Cut, फ्रीडम सेल में औंधे मुंह गिरी कीमत

OnePlus 13 5G को अब तक के सबसे कम प्राइस में घर ला सकते हैं। फ्रीडम सेल में वनप्लस का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है।

OnePlus 13 massive price cut, OnePlus freedom sale- India TV Hindi Image Source : INDIA TV वनप्लस 13 की कीमत में बड़ी कटौती

OnePlus 13 की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। वनप्लस फ्रीडम सेल में यह फोन लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने 16 जनवरी 2026 से फ्रीडम सेल की घोषणा की है। वनप्लस की यह सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल पर आयोजित की जाएगी, जिसमें यूजर्स को वनप्लस के स्मार्टफोन, टैबलेट्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिलेंगे। वनप्लस के पिछले साल लॉन्च हुआ यह फ्लैगशिप फोन अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 13 पर ऑफर

OnePlus 13 की कीमत में सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। वनप्लस का यह फोन 8,000 रुपये सस्ते में मिलेगा। इस फोन को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद इसे 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। वनप्लस फ्रीडम सेल में यह फोन इस तरह से 57,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है।

OnePlus 13 के फीचर्स

वनप्लस का यह फोन 6.82 इंच के एक्वाटच 2.0 डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में OLED पैनल यूज किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्रोसेसर यूज किया गया है। इसके साथ 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलेगा।

OnePlus 13 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस के इस फोन में 5.5G, 5G, WiFi, जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा और दो डिस्प्ले वाले Samsung के फोल्डेबल फोन पर मची है लूट, 71500 रुपये का बंपर प्राइस कट