Oppo Reno 15C के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक, 6.59 इंच स्क्रीन के साथ 50 मेगापिक्सेल का कैमरा होने का दावा
Weibo पर एक टिप्स्टर के मुताबिक Oppo Reno 15C में शायद एक फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है जो मौजूदा Reno 15C सीरीज के अन्य फोन जैसा ही हो सकता है।

Oppo Reno 15C: Oppo ने चीन में Reno 15 series के लॉन्च के दौरान ओप्पो Reno 15सी का टीजर भी दिखा दिया और कंपनी ने इस फोन के कुछ प्रमुछ फीचर्स के बारे में शुरुआती जानकारी दी है। Reno 15 series के लॉन्च के दौरान Reno 15C के बारे में सारी इंफॉर्मेशन तो कंपनी ने नहीं निकाली है लेकिन कुछ अहम फीचर्स के बारे में जरूरत बता दिया है। हालांकि इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है और कंपनी इसे समय आने के बाद ही सामने लाएगी लेकिन अब इस फोन के बारे में ऑनलाइन कुछ इंफॉर्मेशन लीक हो गई हैं जो इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा सेंसर के बारे में बताती हैं।
Oppo Reno 15C के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक
Weibo पर एक टिप्स्टर के मुताबिक Oppo Reno 15C में शायद एक फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है जो मौजूदा Reno 15C सीरीज के अन्य फोन जैसा ही हो सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक इस फोन हैंडसेट में 6.59 इंच की स्क्रीन के साथ 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इस अपकमिंग हैंडसेट में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। फोन के इन फीचर्स के दावों पर अगर भरोसा किया जाए तो ये काफी प्रॉमिसिंग लगते हैं।
टिप्स्टर ने किया कैमरा स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा
इसके अलावा टिप्स्टर का दावा है कि ओप्पो रेनो 15C क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर से ऑपरेट होगा। टिप्स्टर ने आगामी हैंडसेट के कैमरा स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया। लीक के अनुसार, रेनो 15C में 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर और 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 सेंसर हो सकता है। दूसरा और तीसरा सेंसर क्रमशः अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेलीफोटो होने की खबर है।
ओप्पो ने जारी किया 15C मॉडल का टीजर जारी
हालांकि रेनो 15C के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन फिलहाल पता नहीं चल पाए हैं। इस बीच, रेनो 15 सीरीज के लॉन्च इवेंट के दौरान, कंपनी ने 15C मॉडल का टीजर जारी कर दिया है। ब्रांड ने मॉडल के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का खुलासा कर दिया है। ब्रांड की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक हैंडसेट कम से कम नीले और पर्पल कलर ऑप्शन्स में आएगा।
यह भी पढ़ें
OnePlus Ace 6T के डिजाइन रेंडर्स ऑफिशियल लॉन्च से पहले लीक, क्या पता चला है जानें