ये कंपनी भारत में ला रही 10,001mAh की 'बाहुबली' बैटरी वाला फोन, अब पावर बैंक की जरूरत नहीं
रियलमी भारत में जिस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है उस रियलमी पी4 पावर में 10,001mAh की दमदार बैटरी होगी, यानी पावर बैंक साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं है।

Realme P4 Power Launch Soon in India: रियलमी भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। आने वाले रियलमी पी4 पावर में 10,001mAh की दमदार बैटरी होगी, जो इसे बाजार में सबसे बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन में से एक बनाएगी। OnePlus Turbo 6 जिसे हाल ही में चीन में 9000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था, इसके बाद यह डिवाइस बैटरी पर बेस्ड अगला प्रमुख फोन बनने जा रहा है जिसकी बैटरी विशाल होने जा रही है और ये घोषणा खुद कंपनी के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड फ्रांसिस वोंग ने ऑफिशियल तौर पर कर दी है। उन्होंने रियलमी पी4 पावर की बैटरी क्षमता की पुष्टि
Realme P4 Power की बैटरी के बारे में जानकारी
Realme के मुताबिक P4 पावर की बैटरी 1650 बार चार्ज करने के बाद भी 80 परसेंट तक अच्छी स्थिति में रहेगी। कंपनी आठ साल की बैटरी लाइफ की गारंटी भी दे रही है जो बैटरी पर कंपनी के फोकस को दिखा रही है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद रियलमी का दावा है कि स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 219 ग्राम होगा, जो इस कैटेगरी के लिए तुलना की जाए तो हल्का है। हालांकि चार्जिंग की सटीक स्पीड का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन ये डिवाइस 27 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, ऐसा बताया गया है।
Realme P4 Power का डिजाइन और कलर ऑप्शन
डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन में एक अनोखी डुअल-टोन फिनिश होने वाली है। रियर पैनल का ऊपरी हिस्सा ट्रांसपेरेंट होगा-ब्रांड इसे ट्रांसव्यू डिजाइन कहता है जबकि निचला हिस्सा मैट फिनिश के साथ आएगा। रियलमी की तरफ से शेयर की गई टीजर इमेज में देखा गया है कि फोन के पिछले हिस्से में तीन सेंसर वाला एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। रियर पैनल पर डीआरटी ब्रांडिंग भी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का संकेत देती है। रियलमी P4 पावर ऑरेंज, ब्लू और सिल्वर कलर्स में अवेलेबेल होगा।
स्पेसिफिकेशन्स और डिस्प्ले (संभावित)
हालांकि रियलमी ने ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स को सीक्रेट रखा है, लेकिन टिपस्टर संजू चौधरी का अनुमान है कि स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट होने की उम्मीद है।
कैमरा और ड्यूरेबिलिटी फीचर्स
कैमरे की बात करें तो रियलमी पी4 पावर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होने की उम्मीद है। तीसरे रियर कैमरा सेंसर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग होने की भी उम्मीद है, जो धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी।
सॉफ्टवेयर, अपडेट और एंड्रॉयड वर्जन
रियलमी ने कन्फर्म किया है कि पी4 पावर में एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड रियलमी यूजर इंटरफेस (UI) 7.0 पहले से इंस्टॉल होगा। कंपनी ने तीन साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट और चार साल तक सुरक्षा पैच देने का वादा किया है जिससे लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट होता रहेगा।
ये भी पढ़ें