A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme P4x 5G के लॉन्च से पहले ही कीमत और अहम डिटेल्स लीक, जानिए क्या-क्या पता चला

Realme P4x 5G के लॉन्च से पहले ही कीमत और अहम डिटेल्स लीक, जानिए क्या-क्या पता चला

रियलमी पी4एक्स 5जी के आधिकारिक लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने इसकी कीमत और रैम/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन सहित कुछ अहम जानकारियों का खुलासा किया है।

Realme P4x 5G- India TV Hindi Image Source : REALME रियलमी पी4एक्स 5जी

Realme P4x 5G: Realme इस हफ्ते भारत में एक नया स्मार्टफोन Realme P4x 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 अल्ट्रा चिपसेट और 7000mAh की बड़ी बैटरी होने का कन्फर्मेशन पहले ही हो चुका है। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले, एक टिप्स्टर ने इसकी कीमत और रैम/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन सहित कुछ अहम जानकारियों का खुलासा किया है। इन खूबियों के दम पर ये फोन मिड लेवल सेगमेंट में एक एक अच्छा ऑप्शन बनकर सामने आता दिखाई दे रहा है।

टेक टिप्सटर अभिषेक यादव @yabhishekhd ने एक्स पर एक पोस्ट में Realme P4x 5G की कीमतों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें इसके अलग-अलग वेरिएंट के प्राइस की डिटेल्स को शेयर किया गया है। इसके मुताबिक Realme P4x 5G यानी 6जीबी और 128 जीबी के बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा 8जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये हो सकती है। वहीं टॉप एंड मॉडल यानी 8जीबी और 256 जीबी की कीमत 19,499 रुपये हो सकती है।

Realme P4x 5G की लॉन्च डेट और अवेलिबलिटी

Realme ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि Realme P4x 5G का लॉन्च 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे IST पर होगा।

इस आगामी हैंडसेट के साथ Realme Watch 5 का भी ऐलान कर दिया जाएगा। स्मार्टफोन निर्माता और Flipkart, दोनों ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर डेडीकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए डिवाइस का टीजर जारी करना शुरू कर दिया है।

Realme P4x 5G के स्पेसिफिकेशन और खासियतें

Realme P4x 5G के ग्रीन, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आने का कन्फर्मेशन पहले ही हो चुका है।

इसके अलावा कुछ और रूमर्स शामिल हैं जिनके मुताबिक-

प्रोसेसरः ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 अल्ट्रा 5G चिपसेट हो सकता है।

RAM: 18GB तक डायनेमिक RAM सपोर्ट मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग: 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

कैमरा (रियर): AI-बेस्ड 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा हो सकता है।

डिस्प्ले: इसमें 6.72-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होने की रूमर्स हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक होगा।

थर्मल मैनेजमेंट: इसमें कुशल कूलिंग के लिए 5300 स्क्वेयर मिमी का वेपर चैंबर (VC) होगा।

ये भी पढ़ें

दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन्स; Vivo, वन प्लस से लेकर Redmi-रियलमी के शानदार फोन हैं लाइन में