A
Hindi News टेक न्यूज़ Redmi K70 और K70 Pro स्मार्टफोन की इमेज हो गई लीक! रीयर डिजाइन आया सामने, जानें कब होगा लॉन्च

Redmi K70 और K70 Pro स्मार्टफोन की इमेज हो गई लीक! रीयर डिजाइन आया सामने, जानें कब होगा लॉन्च

चर्चा यह भी है कि Redmi K70 लाइनअप हाइपरओएस-आधारित एंड्रॉइड 14 से लैस है। K70 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

 Redmi K70, K70 Pro और K70e की डिज़ाइन लैंग्वेज एक जैसी होगी।- India TV Hindi Image Source : GIZMOCHINA Redmi K70, K70 Pro और K70e की डिज़ाइन लैंग्वेज एक जैसी होगी।

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के ब्रांड रेडमी के आने वाले स्मार्टफोन रेडमी के70 और रेडमी के 70 प्रो की इमेज लॉन्च होने से पहले लीक होने की खबर है। गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, यह इमेज कई दिनों से सर्कुलेट हो रहे हैं। खबर के मुताबिक, ये नई इमेज काफी हद तक पहले देखी गई इमेज की तरह, Redmi K70 सीरीज के रियर डिज़ाइन पर एक नज़र डालती हैं। इस इमेज में आप इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से को देख सकते हैं।  K70 सीरीज के नवंबर के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

रेडमी K70, K70 प्रो डिज़ाइन

खबर के मुताबिक, चर्चा यह है कि आने वाले Redmi K70, K70 Pro और K70e की डिज़ाइन लैंग्वेज एक जैसी होगी। लीक इमेज में कथित Redmi K70 को सफेद रंग में देखा जा सकता है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है। फोन के किनारों में चमकदार अपील है और कहा यह भी जा रहा है कि इसमें मेटालिक फ्रेम होगा। लीक हुई इमेज 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस Redmi K70 Pro का ब्लैक एडिशन दिखाती हैं। ऐसा लगता है कि डिवाइस के ऊपरी किनारे पर एक माइक्रोफोन, एक आईआर ब्लास्टर और एक स्पीकर ग्रिल है। नीचे की तरफ, इसमें एक स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक सिम स्लॉट है।

फ्लैट डिजाइन वाला OLED पैनल होगा

दूसरी रिपोर्टों में कहा गया है कि Redmi K70 और K70 Pro क्रमशः स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे। दूसरी तरफ, Redmi K70e को आगामी डाइमेंशन 8300 चिपसेट से भी लैस बताया गया है। दोनों डिवाइस में फ्लैट डिजाइन वाला OLED पैनल होगा। K70 1.5K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है, जबकि प्रो वेरिएंट 2K रिज़ॉल्यूशन पेश करेगा। इस हैंडसेट को लेकर चर्चा यह भी है कि Redmi K70 लाइनअप हाइपरओएस-आधारित एंड्रॉइड 14 से लैस है। K70 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि प्रो वेरिएंट में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,120mAh की बैटरी होगी। K70e में 90W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी होगी।