Redmi Note 15 Pro Plus 5G की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। रेडमी का यह 200MP कैमरा वाला फोन भारत में जल्द पेश किया जाएगा। इसके अलावा Redmi Note 15 Pro भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी ने हाल ही में इन दोनों फोन को घरेलू मार्केट यानी चीन में उतारा है। लॉन्च पर कंपनी फोन खरीदने वालों को प्री-बुकिंग ऑफर भी देगी, जिसमें यह सीरीज काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
रेडमी नोट 15 प्रो प्लस की कीमत (संभावित)
Redmi Note 15 Pro+ की कीमत टिप्स्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है। रेडमी नोट 15 प्रो प्लस को भारत में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। प्री-बुकिंग ऑफर की बात करें तो कंपनी फोन की खरीद पर 1 साल का फ्री स्क्रीन-रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर को फ्री में रेडमी वॉच मूव भी ऑफर किया जा सकता है। इसके 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB वाले वेरिएंट्स को क्रमशः 41,999 रुपये और 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 15 Pro Plus 5G के फीचर्स
रेडमी का यह मिड बजट फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में हैवी गेमिंग के लिए आइस-शील्ड सर्कुलेटिंग कूलिंग पंप दिया जा सकता है। इसे भारत में 6,500mAh की दमदार बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी ने घरेलू मार्केट में इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 15 Pro Plus में 200MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके अन्य दोनों कैमरे 50MP के हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है। इस सीरीज के फोन 6.83 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है, जिसमें 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला विकटस 2 मिल सकता है। अमेजन पर रेडमी के इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। इसे 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - WhatsApp के लिए देने होंगे पैसे! Free नहीं रहेगा ये फीचर, Meta ने खोजा कमाई का नया तरीका