A
Hindi News टेक न्यूज़ 2 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung का धांसू 5G फोन, 10,000 रुपये से शुरू होगी कीमत!

2 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung का धांसू 5G फोन, 10,000 रुपये से शुरू होगी कीमत!

Samsung Galaxy F70 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फोन कैमरा सेंट्रिक होगा और 10 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy F70 Series- India TV Hindi Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन

Samsung भारत में जल्द ही एक लो बजट फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे कंफर्म कर दिया है। सैमसंग के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह फोन Galaxy F70 सीरीज का पहला फोन होगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने इस फोन की कीमत 10 हजार से 15 हजार रुपये के बीच रखने वाली है। इसे खास तौर पर युवाओं और GenZ को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।

2 फरवरी को होगा लॉन्च

सैमसंग का यह फोन 2 फरवरी यानी सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इस फोन को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी देखा गया है। सैमसंग ने फोन का पोस्टर टीज किया है, जिसमें पता चलता है कि इसे कैमरा सेंट्रिक बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन AI फीचर्स से लैस होगा। कंपनी पहले भी Galaxy F सीरीज में फोन लॉन्च करती रही है। इस बार कंपनी इस सीरीज को अल्ट्रा बजट रेंज में उतारने वाली है।

Image Source : Samsung Indiaसैमसंग गैलेक्सी F70 सीरीज

लंबे अर्से के बाद 70 सीरीज की वापसी

Samsung Galaxy A70 को कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था। इसके बाद से 70 नंबर सीरीज में कंपनी ने Galaxy A71 को पेश किया था। इसके बाद से सैमसंग ने 70 नंबर सीरीज में कोई भी फोन नहीं उतारा है। लंबे समय के बाद कंपनी 70 नंबर सीरीज का फोन मार्केट में पेश करने वाली है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने इस फोन के किसी भी फीचर की डिटेल फिलहाल रिवील नहीं की है।

Samsung Galaxy A70 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.7 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर यूज किया था। इसे सैमसंग ने 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश किया था। Galaxy F70 को कंपनी 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ उतार सकती है। Galaxy A70 में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

सैमसंग के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 32MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी और 5MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलता है। सैमसंग का यह फोन 28,990 रुपये की कीमत में भारत में पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 10 की औंधें मुंह गिरी कीमत, अब तक के सबसे कम प्राइस में लाएं घर