A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S24 FE की औंधे मुंह गिरी कीमत, 30000 रुपये का बंपर Price Cut

Samsung Galaxy S24 FE की औंधे मुंह गिरी कीमत, 30000 रुपये का बंपर Price Cut

Samsung Galaxy S24 FE को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने फेस्टिवल सेल की घोषणा की है, जिसमें इस प्रीमियम फोन को 30,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy S24 FE, Price cut- India TV Hindi Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई

Samsung Galaxy S25 FE को हाल ही में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन के लॉन्च होते ही कंपनी ने अपने पुराने मॉडल Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। यह फोन लॉन्च प्राइस से 30,000 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फेस्टिवल सेल की घोषणा की है, जिसमें यह फोन काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकेगा।

सबसे बड़ा Price Cut

सैमसंग का यह फोन 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। अपकमिंग सेल में यह फोन 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। सैमसंग का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के अलावा कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। यह प्राइस कट कंपनी ने फोन के सभी वेरिएंट में किया है।

Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स

यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में विजन बूस्टर फीचर दिया गया है। यह फोन Exynos 2400e प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 FE फीचर्स
डिस्प्ले 6.7 इंच, FHD+ Dynamic AMOLED 2X
प्रोसेसर Exynos 2400e
स्टोरेज 8GB, 256GB
बैटरी 4,700mAh, 25W
कैमरा 50MP + 12MP + 8MP, 10MP
OS Android 14, OneUI 6

Galaxy S24 FE में 4,700mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 25W वायर्ड और फास्ट वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है। सैमसंग ने अपने इस फोन में IP68 रेटिंग दी है, जो फोन को पानी में डूबने पर या गिरने पर खराब नहीं होने देता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही, 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सैमसंग का यह फोन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें -

स्मार्ट होम, स्मार्ट खतरे: क्या आप सुरक्षित हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट