A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S25+ में बड़ा प्राइस कट, अमेजन पर औंधे मुंह गिरी कीमत

Samsung Galaxy S25+ में बड़ा प्राइस कट, अमेजन पर औंधे मुंह गिरी कीमत

Samsung Galaxy S25+ को अब तक की सबसे कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर फोन की खरीद पर बैंक और कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन 50MP कैमरा समेत तगड़े फीचर्स से लैस है।

Samsung Gaalxy S25 Plus- India TV Hindi Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस की कीमत में भारी कटौती हुई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, कूपन और कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सैमसंग ने इस फोन को साल की शुरुआत में पेश किया था। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा सैमसंग का यह फोन जबरदस्त कैमरे से लैस है।

Samsung Galaxy S25+ 5G की कीमत में कटौती

सैमसंग का यह फोन 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। Samsung Galaxy S25+ को अमेजन पर 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट अमेजन की तरफ से दिया जा रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो यूजर्स को 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से कुल मिलाकर 16,500 रुपये बचाए जा सकते हैं। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 67,499 रुपये में मिलेगा।

Samsung Galaxy S25+ 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 6.7 इंच के बड़े डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसमें कंपनी ने 4900mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

Samsung Galaxy S25+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। यह Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। सैमसंग के इस फोन में IP68 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें -

ऐप यूज करने के लिए देना पड़ता है कॉन्टैक्ट का एक्सेस? क्या स्मार्टफोन कंपनियां चुरा रही यूजर्स का डेटा?

6000mAh बैटरी वाले Redmi 15C 5G की सेल, सस्ते में मिल रहा तगड़े फीचर वाला फोन