A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung ला रहा तीन बार मुड़ने वाला फोन, Galaxy Unpacked 2025 में किया कंफर्म

Samsung ला रहा तीन बार मुड़ने वाला फोन, Galaxy Unpacked 2025 में किया कंफर्म

Samsung ने अपने तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान अपने इस फोल्डेबल फोन का प्रोटोटाइप टीज किया है। यह Huawei के ट्रिपल फोल्डेबल फोन के मुकाबले अलग डिजाइन के साथ आएगा।

Samsung Triple Fold Smartphone- India TV Hindi Image Source : FILE सैमसंग ट्रिपल फोल्डेबल फोन (सांकेतिक तस्वीर)

Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च इवेंट के दौरान दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने फ्यूचिरिस्टिक डिवाइसेज के बारे में भी कंफर्म किया है। कंपनी जल्द ही तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन यानी ट्रिपल फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा अपने VR हैडसेट और सबसे पतले स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 एज को भी टीज किया है। सैमसंग का तीन बार मुड़ने वाला फोन हुआवे के ट्रिपल फोल्डेबल फोन की तरह हो सकता है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए प्रोटोटाइप में फोन का डिजाइन सामने आया है।

तीन बार मुड़ने वाला फोन

फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में बादशाहत रखने वाला सैमसंग अपने इस तीन बार फोल्ड होने वाले फोन को इस साल की दूसरी छमाही में उतार सकता है। चीनी कंपनी हुआवे का फोल्डेबल फोन पिछले साल कमर्शियली लॉन्च किया जा चुका है। सैमसंग अपने ट्रिपल फोल्डेबल फोन का कॉन्सेप्ट कुछ साल पहले आयोजित हुए CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में शोकेस कर चुका है। Galaxy Unpacked 2025 के दौरान सैमसंग ने इस फोन का प्रोटोटाइप आधिकारिक तौर पर टीज किया है, जो दर्शाता है कि कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।

सैमसंग के इस तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन में 9.9 इंच से लेकर 10 इंच तक का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोल्ड होने के बाद यह किसी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की तरह लगेगा। इसमें कंपनी G स्टाइल वाली फोल्डिंग डिजाइन इस्तेमाल कर सकती है। इसमें दो हिंज दिए जा सकते हैं, जो फोन के डिस्प्ले को मुड़ने में सहायता करेंगे। Huawei के ट्रिपल फोल्डेबल फोन Mate X में S शेप वाला डिजाइन मिलता है।

होगा केवल सीमित प्रोडक्शन

पिछले दिनों आई रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग अपने ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिमिटेड यूनिट्स ही प्रोड्यूस करेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी इसके महज 2 लाख यूनिट्स मार्केट में उतारेगी। ये फोल्डेबल फोन अंदर और बाहर दोनों तरफ मुड़ सकते हैं या फिर खुल सकते हैं। इसे अनफोल्ड करके टैबलेट की तरह यूज किया जा सकता है। वहीं, फोल्ड होने के बाद यह किसी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की तरह दिखेगा।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Slim नहीं इस नाम से लॉन्च होगा सैमसंग का सबसे पतला फोन, कंपनी ने किया कंफर्म