A
Hindi News टेक न्यूज़ भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च के लिए तैयार, एलन मस्क ने खुद किया कंफर्म

भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च के लिए तैयार, एलन मस्क ने खुद किया कंफर्म

स्टारलिंक भारत में जल्द अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार है। एलन मस्क ने भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द शुरू करने की बात कंफर्म की है।

Starlink Satellite Internet- India TV Hindi Image Source : STARLINK स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का लंबे समय से इंतजार चल रहा है। एलन मस्क की कंपनी फिलहाल भारत में बेस स्टेशन बना रही है। स्पेक्ट्रम अलोकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस भारत में लॉन्च हो जाएगी। पिछले दिनों स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की प्राइसिंग का भी खुलासा हुआ था, जिसे कंपनी ने वेबसाइट ग्लिच बताया था।

एलन मस्क ने किया कंफर्म

अब एलन मस्क ने भारत में अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की जल्द लॉन्चिंग कंफर्म की है। मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी शेयर की है। मस्क ने अपने ट्वीट में कंफर्म किया है कि स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है, जिसके बाद सर्विस शुरू होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, कंपनी को अभी सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है।

केंद्रीय मंत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि स्टारलिंक भारत में अपनी सर्विस देने के लिए तैयार है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में स्टारलिंक के वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर और उनकी लीडरशिप टीम से सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में सैटेलाइट की मदद से दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट की पहुंच को बेहतर बनाना है।

किस बात की है देरी?

बता दें भारत में स्टारलिंक के अलावा जियो, एयरटेल और अमेजन भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। सरकार ने सभी कंपनियों को सैटेलाइट सर्विस के लिए मंजूरी दे दी है। हालांकि, दूरसंचार विभाग और TRAI की तरफ से सैटेलाइट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम अलोकेशन को लेकर पेंच फंसा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्टारलिंक अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च होगी। फिलहाल स्टारलिंक भारत के करीब 8 शहरों में अपना बेस स्टेशन लगा रहा है।

यह भी पढ़ें -

Jio के 90 दिन वाले सस्ते प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, गिनते-गिनते थक जाएंगे बेनिफिट्स

BGMI में फ्री मिलेंगे Mini 14 वेपन स्कीन समेत कई आइटम, Krafton ने जारी किए 59 नए रिडीम कोड्स