A
Hindi News टेक न्यूज़ 2026 तक रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे फ्री, सिर्फ Jio और Airtel यूजर्स के पास है धांसू मौका

2026 तक रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे फ्री, सिर्फ Jio और Airtel यूजर्स के पास है धांसू मौका

रिलायंस जियो और एयरटेल देश की नंबर एक और नंबर दो कंपनी हैं। दोनों की कंपनियों के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। जियो और एयरटेल के पास दो ऐसे प्लान्स भी हैं जो ग्राहकों को पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देते हैं।

Jio recharge, Airtel Recharge, Jio Offer, Airtel Offer, Jio Cheapest Plan, Airtel Cheapest Plan- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो जियो-एयरटेल के पास कई सारे सस्ते और किफायती प्लान्स मौजूद हैं।

रिलायंस जियो और एयरटेल देश की नंबर एक और नंबर दो टेलिकॉम कंपनी हैं। जियो के पास इस समय करीब 46 करोड़ यूजर्स हैं तो वहीं दूसरी तरफ एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ यूजर्स हैं। दोनों ही कंपनियां एक दूसरे तो टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं। जियो और एयरटेल ने पिछले कुछ समय में अपने पोर्टफोलियो में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब दोनों ही कंपनियों के पास लंबी वैलिडिटी एक तगड़े प्लान्स मौजूद हैं। 

अगर आप एयरटेल या फिर रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान की लिस्ट में कुछ ऐसे प्लान्स हैं जो आपकी पूरे साल की टेंशन खत्म कर सकते हैं। साफ शब्दों में समझाएं तो दोनों ही कंपनियां ऐसे प्लान्स ऑफर करती है जिन्हें आप आज लेते हैं तो इसके बाद सीधे 2026 में रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ेगी। 

अगर आप एक ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं है लेकिन कॉलिंग के लिए लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स चाहिए तो जियो और एयरटेल के पास ऐसे प्लान्स मौजूद हैं। आइए आपको दोनों कंपनियों के सबसे किफायती और सस्ते वॉइस ओनली प्लान के बारे में बताते हैं। ये प्लान्स करीब एक साल के लिए महंगे रिचार्ज प्लान्स से छुटकारा दिला देंगे।

Airtel का सस्ता एनुअल प्लान

अगर आपके फोन में एयरटेल का सिम है और आप लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप एयरटेल का 1849 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं। यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। Trai के निर्देश के बाद एयरटेल ने अपनी लिस्ट में 1849 रुपये का धांसू प्लान प्लान जोड़ा है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे एक साल यानी 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ ही प्लान में एक साल के लिए 3600 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। 

Jio का यह प्लान खत्म कर देगा बड़ी टेंशन

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आप पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। TRAI की गाइडलाइंस के बाद कंपनी ने लिस्ट में 1748 रुपये का किफायती प्लान पेश किया है। जियो के इस सस्ते एनुअल प्लान ने करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। अगर आपको इंटरनेट डेटा की जरूरत नहीं है तो आप जियो के इस रिचार्ज प्लान की तरफ जा सकते हैं। 

इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी दे रही है। मतलब अगर आप आज प्लान खरीदते हैं तो सीधे 2026 में मोबाइल को रिचार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। जियो अपने यूजर्स को प्लान में 336 दिनों के लिए 3600 फ्री एसएमएस दे रहा है। इसके साथ ही रिचार्ज प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड की भी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB पर ऑफर्स की बारिश, धड़ाम हुई टाइटेनियम फ्रेम वाले फोन की कीमत