A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp पर न्यू ईयर विश करना होगा और मजेदार, आ रहे स्पेशल अंदाज वाले एनिमेटेड स्टिकर

WhatsApp पर न्यू ईयर विश करना होगा और मजेदार, आ रहे स्पेशल अंदाज वाले एनिमेटेड स्टिकर

नए साल के मौके पर आप वॉट्सऐप के जरिए अपनों को विश करने के लिए नए स्टिकर्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे और ज्यादा मजेदार चैट एक्सपीरिएंस हासिल कर पाएंगे।

WhatsApp Stickers- India TV Hindi Image Source : WHATSAPP वॉट्सऐप

WhatsApp Stickers: नया साल 2026 आने वाला है और इसके लिए वॉट्सऐप ने भी पूरी तैयारी कर ली है। अपने पर्सनल चैट्स से लेकर ग्रुप्स तक में आपको न्यू ईयर विश करने के लिए वॉट्सऐप की तरफ से नए स्टिकर मिलने वाले हैं जिनकी मदद से आपकी बधाई और मजेदार होने वाली है। न्यू ईयर विश पर इन स्टिकर्स के जरिए यूजर्स का एक्सपीरीएंस भी बेहतर होगा और चैट भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो सकती है।

wabetainfo की रिपोर्ट से पता चला नए स्टिकर्स के बारे में

वॉट्सऐप जल्द ही न्यू ईयर विश करने के लिए अपने यूजर्स को नए स्पेशल स्टिकर्स का तोहफा देने वाला है। इसके जरिए जब आप अपने जानने वालों को वॉट्सऐप के जरिए नए साल की बधाई देंगे तो ये आपकी विश की और स्पेशल बना देगा। वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से पता चला है कि वॉट्सऐप के लिए एप्पल एप स्टोर पर iOS 25.36.10.72 बीटा अपडेट उपलब्ध हो रहा है। इसके बाद 2026 के लिए नए स्टिकर आने के बारे में जानकारी मिली है।

आपकी चैट को और वाइब्रेंट लुक देंगे 2026 स्पेशल स्टिकर्स

ये स्टिकर एनिमेटेड फॉर्म में होने वाले हैं और ग्राफिक ग्रीटिंग के तौर पर कलरफुल तरीकों से आपकी चैट को और वाइब्रेंट लुक बनाने वाले हैं। गूगल के प्ले स्टोर पर भी वॉट्सऐप को अपडेट करने के बाद आपको नए स्टिकर मिल पाएंगे। वॉट्सऐप ने अभी बताया नहीं है कि ये नया अपग्रेड कब से रोलआउट होने वाला है लेकिन अब जब नया साल आने में 8 दिन ही बचे हैं तो बहुत जल्द इसके लागू होने का समय आने वाला है, ऐसा कहा जा सकता है।

नए साल के मौके पर जमकर यूज कर सकेंगे इन स्टिकर्स का

wabetainfo की रिपोर्ट से पता चला है कि जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स की तरह iOS यूजर्स को भी ये 2026 के स्टिकर्स मिल पाएंगे और एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर समान रूप से यूजर्स को ये एक्सपीरीएंस मिल पाएगा। ये एक स्पेशल Lottie स्टिकर्स के तौर पर सामने आएंगे और नए साल के मौके पर इनका जमकर यूज होने वाला है, ऐसा कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

कीमत 35 हजार से कम और स्क्रीन 55 इंच वाली, सुपरहिट टीवी के मॉडल्स पर लपक लें बंपर डील