A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp में आ रहा एक और जबरदस्त फीचर, यूजर्स लंबे समय से कर रहे इंतजार

WhatsApp में आ रहा एक और जबरदस्त फीचर, यूजर्स लंबे समय से कर रहे इंतजार

WhatsApp यूजर्स के लिए कमाल का नया फीचर आने वाला है, जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर खास तौर पर नए ग्रुप मेंबर्स के लिए है।

WhatsApp, Whatsapp new feature- India TV Hindi Image Source : UNSPLASH वॉट्सऐप में आ रहा है नया फीचर।

WhatsApp जल्द ही यूजर्स के लिए एक और कमाल का फीचर लेकर आ रहा है, जो उनकी लंबे समय से चल रही दिक्कत को दूर कर देगा। वॉट्सऐप का यह फीचर हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। पहले इस फीचर को एंड्रॉइड के बीटा वर्जन में देखा गया था। अब इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए iOS के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही इस फीचर को स्टेबल वर्जन में रोल आउट कर सकता है।

क्या है नया ग्रुप चैट फीचर?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप में ग्रुप यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जा सकता है। अभी किसी वॉट्सऐप ग्रुप में जब भी कोई नया यूजर जुड़ता है तो उसे उस ग्रुप के पिछले मैसेज का एक्सेस नहीं होता है। वॉट्सऐप इस फीचर को नए ग्रुप मेंबर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। इसमें यूजर्स को नया ग्रुप ज्वॉइन करने के बाद उस ग्रुप के पिछले चैट्स दिखाई देंगे। हालांकि, इसके लिए एक लिमिट सेट की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ग्रुप के लिए इस फीचर को एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। किसी नए ग्रुप में जब भी कोई यूजर जुड़ेगा तो उसे पिछले 14 दिनों के अधिकतम 100 मैसेज ग्रुप में दिखाई देंगे। इस फीचर के आने के बाद नए यूजर को भी ग्रुप के पुराने जरूरी मैसेज का एक्सेस मिल जाएगा। इसके अलावा ग्रुप में नए यूजर को जोड़ने वाले मेंबर का नाम भी फ्लैश होगा।

Image Source : WABetaInfoवॉट्सऐप ग्रुप फीचर।

हो रही बीटा टेस्टिंग

WABetaInfo द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, जब भी कोई वॉट्सऐप ग्रुप में नए मेंबर को जोड़ने वाले ऑप्शन को टैप करेगा तो उसके पास ग्रुप के पुराने मैसेज को नए मेंबर के साथ शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, यह फीचर बाई डिफॉल्ट वॉट्सऐप में बंद रहेगा। ऐसे में यूजर चाहे तो नए मेंबर के साथ ग्रुप के पुराने मैसेज शेयर कर सकते हैं या फिर अगर जरूरत न हो तो वो उन्हें इसे शेयर नहीं करेंगे। आईफोन यूजर्स के लिए यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में मिल रहा है। जब इसे स्टेबली रोल आउट किया जाएगा तो सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - 7000mAh बैटरी वाले 5G फोन पर धांसू डिस्काउंट, मिल रहा हजारों रुपये सस्ता