A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स वॉट्सऐप में ChatGPT यूज करने के लिए 3 आसान टिप्स और ट्रिक्स

वॉट्सऐप में ChatGPT यूज करने के लिए 3 आसान टिप्स और ट्रिक्स

ChatGPT का इस्तेमाल लगभग हर डिवाइस में हो रहा है। इसे कंप्यूटर लैपटॉप स्मार्टफोन यहां तक की ऐपल वॉच में भी यूज करना आसान है। OpenAI की तरफ से जारी AI chatbot को अब वॉट्सऐप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इन 3 आसान टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करें।

Tips to use chat GPT in WhatsApp- India TV Hindi Image Source : CANVA वॉट्सऐप में चैट जीपीटी यूज करने के तरीके

Tips to use chat GPT in WhatsApp: AI Chatbots की पहुंच केवल कंप्यूटर और लैपटॉप तक सीमित नहीं है बल्कि इसे अब लोग स्मार्ट वॉच में भी बेहद आसानी से इस्तेमाल कर पा रहे हैं। गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद आप ChatGPT स्मार्टफोन में भी   चला सकते हैं। GPT-4 की लॉन्चिंग होने के बाद से लोग नए फीचर्स की चर्चा कर रहे हैं। अब वॉट्सऐप पर चैटिंग करते समय भी ChatGPT चला सकते हैं। इसके लिए कई WhatsApp Bots उपलब्ध है। अगर आप भी स्मार्टफोन या लैपटॉप में वॉट्सऐप पर ChatGPT यूज करना चाहते हैं तो इन 3 आसान टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करें।

Jinni AI से वॉट्सऐप पर ChatGPT उपयोग करें

1. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही डिवाइस में वॉट्सऐप पर Jinni AI टूल से पर ChatGPT यूज कर सकते हैं।
2. WhatsApp Bots जिन्नी चलाने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
3. इसके लिए किसी भी इंटरनेट ब्राउजर में Ask Jinni सर्च कर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
4. इसके बाद Launch WhatsApp पर क्लिक करें। परमिशन देने के बाद इसे ओपन कर लें।
5. अब आप Hello टाइप कर वॉट्सऐप पर ChatGPT उपयोग कर सकते हैं।

Shmooz AI से वॉट्सऐप पर ChatGPT उपयोग करें

1. GPT-3 को वॉट्सऐप पर Shmooz AI टूल के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 
2. इस पर बिना एपीआई के ChatGPT चला सकेंगे।
3. इसके लिए सबसे पहले Shmooz AI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। 
4. इसके बाद Start Shmoozing पर क्लिक करें।
5. अब इसे वॉट्सऐप पर Redirect होने के बाद परमिशन देकर ओपन कर लें।
6. इसके बाद Continue to chat को सिलेक्ट करें।
7. अब चैट सेक्शन में WhatsApp Bots से अपने अनुसार कोई भी सवाल जवाब कर सकते हैं।

वॉट्सऐप पर ChatGPT उपयोग करने के लिए WhatsApp Bots

वॉट्सऐप पर ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे WhatsApp Bots उपलब्ध हैं। लेकिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वे इसे नहीं चला पाते हैं। अगर आप भी एक से ज्यादा WhatsApp Bots से जवाब लेना चाहते हैं तो MobileGPT और WhatGPT एक सही ऑप्शन हो सकता है। इसके जरिए भी आप चैट जीपीटी की तरह ही काम को बेहद आसान बना सकते हैं।