A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स AC कंप्रेसर फटने से होगा बम जैसा धमाका, इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, बरतें सावधानी

AC कंप्रेसर फटने से होगा बम जैसा धमाका, इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, बरतें सावधानी

AC में धमाके या आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 36 में एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। अगर, आप भी गर्मियों में एसी चलाते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

AC Compressor Blast- India TV Hindi Image Source : SORA.AI एसी में ब्लास्ट

AC में ब्लास्ट होने की घटनाएं पिछले कुछ साल से बढ़ी हैं। खराब रख-रखाव और आम गलतियों की वजह से एसी में बम जैसा धमाका हो जाता है। ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 36 का है, जहां एसी के कंप्रेसर में धमाका होने से पूरे मकान में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई और मौका रहते ही फायर ब्रिगेट ने आग बुझा ली, लेकिन जिस कमरे में एसी लगा था उसमें काफी नुकसान हुआ है। आप भी विंडो या स्प्लिट एसी इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आग लगने या ब्लास्ट होने से पहले आपको संकेत मिलने लगेंगे। अगर, आपने इन 5 संकेतों को नजरअंदाज किया तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मिलने लगेंगे ये 5 संकेत

आवाज का बदलना: घर में लगे AC में अगर किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो उसमें पहले ही आवाजें आने लगेंगी। एसी की आवाज अगर आपको पहले के मुकाबले थोड़ी भी बदली नजर आए तो आपको उसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आप एसी मैकेनिक से संपर्क करें और चेक-अप करवाएं।

हवा के फ्लो का बदलना: कई बार एसी चलते-चलते रुक-रुक कर हवा देने लगती है या हवा का फ्लो बदल जाता है। ऐसा आम तौर पर एसी में लगे पंखे में खराबी या फिर किसी अन्य कारणों से हो सकता है। एसी की सर्विसिंग समय-समय पर करवाने से ये दिक्कत नहीं आती है।

Image Source : sora.aiएसी में ब्लास्ट के 5 संकेत

कूलिंग में उतार-चढ़ाव: कई बार एसी की कूलिंग में भी आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। एसी की कूलिंग अगर बार-बार कम और ज्यादा हो रही है, तो भी यह कंप्रेसर या फिर अन्य किसी पार्ट में हुई दिक्कत की वजह से हो सकती है। इसकी वजह से कंप्रेसर पर जोर पड़ेगा और उसमें आग भी लग सकती है।

बॉडी ओवरहीट होना: लगातार AC चलाए रखने के बाद अगर उसकी बॉडी पहले के मुकाबले ज्यादा गर्म हो रही है, तो आपको इसे गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। एसी की बॉडी का गर्म होना यह संकेत है कि एसी से बाहर निकलने वाले गर्म हवा को सही वेंटिलेशन नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से बॉडी टेम्परेचर बढ़ रहा है। ऐसा किसी अन्य कारण से भी हो सकता है।

मोड काम नहीं करना: एसी के साथ दिए गए रिमोट में कई तरह के मोड होते हैं, जिनमें कूल मोड, ड्राई मोड, फैन मोड, एनर्जी सेविंग मोड आदि शामिल हैं। अगर, इनमें से कोई भी मोड काम नहीं कर रहा है, तो भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा एसी में दिए सेंसर के सही से काम नहीं करने की वजह से होता है। सेंसर काम नहीं करने पर एसी में दिक्कत आ सकती है और उसमें ब्लास्ट होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें -

'गॉडफादर' की चेतावनी, AI खा जाएगा सबकी नौकरियां, केवल सुरक्षित रहेंगे ये Jobs