A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स BSNL दिल्ली में जल्द शुरू करने जा रहा 5जी सर्विस, बस इतने के रिचार्ज में कर पाएंगे इस्तेमाल

BSNL दिल्ली में जल्द शुरू करने जा रहा 5जी सर्विस, बस इतने के रिचार्ज में कर पाएंगे इस्तेमाल

बीएसएनएल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। सरकारी कंपनी जल्द ही दिल्ली समेत कई शहरों में 5जी सेवा शुरू करने जा रही है।

BSNL- India TV Hindi Image Source : FILE बीएसएनएल

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सितंबर के अंत तक दिल्ली और अन्य चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर सकती है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक डेट का ऐलान नहीं हुआ है। कंपनी ने पहले ही कई 4जी साइटों पर 5जी परीक्षण किए हैं, जो देश भर में एक लाख 4जी टावर लगाने की उसकी चल रही योजना का हिस्सा हैं। कंपनी के अनुसार, बीएसएनएल ने जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और चेन्नई सहित प्रमुख राज्यों की राजधानियों में 5जी सेवाओं को एक्टिव किया है। देशभर में 5G सेवाओं की शुरूआत स्टेप वाइज से किया जाएगा। 

जियो-एयटरेल को मिलेगी कड़ी टक्कर 

टेलीकॉम एक्सपर्ट का कहना है कि बीएसएनएल द्वारा 5जी सर्विस शुरू करने के बाद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि इसके रिचार्ज प्लान सस्ते हैं। वहीं प्राइवेट कंपनियों के महंगे है। सस्ते रिचार्ज प्लान का फायदा उठाने के लिए यूजर्स BSNL की ओर शिफ्ट करेंगे।

प्राइवेट प्लेयर के मुकाबले काफी सस्ता रिचार्ज 

अगर बीएसएनल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर नजर डालें तो वह प्राइवेट टेलीकॉम प्लेयर्स के मुकाबले काफी सस्ते हैं। बीएसएनएल अपने यूजर्स को सिर्फ 197 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रति दिन 2जीबी डेटा दे रही है। वहीं, 1,515 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिल रही है। इस प्राइस कैप में कोई भी प्राइवेट कंपनी सर्विस मुहैया नहीं करा रही है। ऐसे में अगर बीएसएनल इस रेट पर 5जी सर्विस लॉन्च करता है तो यकीनन मार्केट में त​हलका मचा देगा।