ऐप यूज करने के लिए देना पड़ता है कॉन्टैक्ट का एक्सेस? क्या स्मार्टफोन कंपनियां चुरा रही यूजर्स का डेटा?
क्या आपको भी लगता है कि स्मार्टफोन कंपनियां आपका डेटा चोरी कर रही हैं? फोन में किसी ऐप को यूज करने के लिए कॉन्टैक्ट, माइक्रोफोन, लोकेशन एक्सेस करने के लिए परमिशन क्यों चाहिए?

कैलेंडर, क्लॉक, कैल्कुलेटर जैसे बेसिक ऐप्स को यूजर के कॉन्टैक्ट का एक्सेस क्यों चाहिए? क्या स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स के डेटा की चोरी कर रही है? यह सवाल दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स के जेहन में जरूर आती होगी। स्मार्टफोन में जब भी हम कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं तो वो आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगते हैं, जिनमें कॉन्टैक्ट, स्टोरेज, कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन आदि शामिल हैं। इन परमिशन्स की वजह से यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में आ सकती है।
क्या स्मार्टफोन कंपनियां चुरा रही डेटा?
आपके स्मार्टफोन में मिलने वाले कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जो बिना किसी स्पेसिफिक परमिशन के ओपन नहीं होते हैं या फिर उनके फीचर्स सही से काम नहीं करते हैं। कैलेंडर, कैल्कुलेटर जैसे ऐप्स को आपके लोकेशन की जरूरत क्यों होती है? क्या आपने सोचा है? पहले भी इसे लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं, जिनमें बेसिक ऐप्स की वजह से हैकर्स यूजर्स के पर्सनल डेटा की चोरी कर चुके हैं।
साल की पहली छमाही में गूगल के कैलेंडर ऐप की वजह से यूजर्स के डेटा चोरी की घटना सामने आई थी। हैकर्स चीनी मेलवेयर के जरिए गूगल के कैलेंडर ऐप का इस्तेमाल करके यूजर्स की निजी जानकारियों की चोरी कर रहे थे। GTIG ने इसकी जांच की थी और पाया था कि चीनी मेलवेयर के जरिए गूगल के कैलेंडर ऐप को टारगेट किया जा रहा था।
ऐसे में अगर, आपके फोन में किसी ऐप को कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, स्टोरेज आदि का एक्सेस दिया गया है, तो तुरंत ऑफ कर दें। बता दें कि स्मार्टफोन कंपनियां और ऐप डेवलपर्स भी आपके निजी डेटा को स्टोर करते हैं। कंपनियों का दावा है कि इन डेटा का इस्तेमाल यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।
कैसे हटाएं परमिशन?
किस ऐप को क्या परमिशन दिया गया है इसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं। अगर, आपको लगता है कि ऐप को कॉन्टैक्ट्स, मैसेज, लोकेशन, स्टोरेज, माइक्रोफोन आदि की जरूरत नहीं है तो तुरंत ऑफ कर दें। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं और ऐप वाले ऑप्शन पर टैप करके हर ऐप को दी जाने वाली परमिशन को चेक करें और जिन परमिशन की जरूरत नहीं है तो उसे हटा दें। ऐसा करने से आप अपने स्मार्टफोन से निजी जानकारियां चोरी होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा ऐप इंस्टॉल करते आपको केवल उन परमिशन को Allow करना होगा, जो ऐप यूज करने के लिए जरूरी है या हो सके तो लिमिटेड परमिशन दें।
यह भी पढ़ें -
6000mAh बैटरी वाले Redmi 15C 5G की सेल, सस्ते में मिल रहा तगड़े फीचर वाला फोन
आपके फोन में जरूर होने चाहिए ये 4 ऐप्स, मौसम की अचानक मार से बच जाएंगे, IMD ने दी सलाह