A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स Dream11 वॉलेट से कैसे निकालें अपना पैसा? जानें पूरा तरीका

Dream11 वॉलेट से कैसे निकालें अपना पैसा? जानें पूरा तरीका

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद आप Dream11, MPL जैसे प्लेटफॉर्म पर रियल मनी वाले गेम्स नहीं खेल पाएंगे। इन प्लेटफॉर्म्स ने अपने रियल मनी वाले गेम्स को बंद करने का फैसला किया है। अगर, आपके ड्रीम11 वॉलेट में पैसे हैं तो उसे आप आसानी से निकाल सकते हैं।

Dream11- India TV Hindi Image Source : DREAM11 LOGO ड्रीम11

Online Gaming Bill 2025 के संसद से पास होते ही Dream11, MPL, Zupee आदि ने अपने रियल मनी वाले गेम्स को बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल में नियमों के उल्लंघन पर 1 करोड़ रुपये तक जुर्माने से लेकर जेल का भी प्रावधान रखा है। ऐसे में रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स ने यूजर्स को नोटिफाई करना शुरू कर दिया है। Dream11 ने अपने ऐप नोटिफिकेशन में बताया है कि यूजर्स अब किसी भी रियल मनी गेम में पैसा नहीं लगा सकेंगे। साथ ही, उनके रियल मनी वाले गेम का पैसा उन्हें वापस मिल जाएगा।

सभी रियल मनी गेम हुए बंद

Dream11 ने अपने X हैंडल से बताया है कि 22 अगस्त से Dream11 पर सभी पेड कॉन्टेस्ट को बंद कर दिया गया है। अब यह पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन सोशल गेमिंग करवाएगा। कंपनी ने आगे कहा कि हमने 18 साल पहले एक स्पोर्ट्स-टेक कंपनी के तौर पर शुरुआत की थी। Dream11 एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रोडक्ट है, जिसने भारत में स्पोर्ट्स को बेहतर बनाया है। यह दुनिया में भारत में बना, भारतीयों के लिए और भारतीय द्वारा खेले जाने वाला सबसे बड़ा फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है।

कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि हम हमेशा से ही भारत के कानून का सम्मान करते हैं। नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के लागू होने के बाद हम उसे पूरी तरह से मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Dream11 के अलावा Sports Tech कंपनी के पास FanCode, DreamSetGo और Dream Game Studio जैसे प्लेटफॉर्म्स भी हैं।

Dream11 वॉलेट से कैसे निकालें पैसे?

अगर, आपने भी Dream11 के रियल मनी गेमिंग में खुद को रजिस्टर्ड कराया है तो आप अपने वॉलेट के पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • इसके लिए Dream11 ऐप ओपन करें और प्रोफाइल के आइकन पर जाएं।
  • यहां आपको My Balance वाले सेक्शन में जाना होगा और Winnings पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद आपको Withdraw Instantly पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नीचे दिए गए Withdraw बटन पर टैप करें और आपने वॉलेट वाले पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर करें।

कंपनी ने अपने पोर्टल से जानकारी दी है कि यूजर्स को सभी डिपॉजिट बैलेंस 29 अगस्त तक वापस कर दिया जाएगा। साथ ही,सभी प्ले विनिंग्स को विदड्रॉएबल विनिंग्स के तौर पर लौटाया जाएगा। हालांकि, डिस्काउंट बोनस और डिस्काउंट पॉइंट विदड्रॉ नहीं किए जा सकते हैं। इन्हें 23 अगस्त तक खत्म कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -

क्या पुराने iPhone को सस्ते में खरीदना है फायदे का सौदा? कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान