A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स Fiber optic और Wireless broadband, दोनों में क्या है अंतर? जानिए किसका है बेहतर Net कनेक्शन

Fiber optic और Wireless broadband, दोनों में क्या है अंतर? जानिए किसका है बेहतर Net कनेक्शन

आधुनिक समय में लगभग आधे से अधिक व्यक्ति इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट के माध्यम से लोगों की हर एक छोटी से छोटी और बड़े से बड़े काम आसान हो जाते हैं। ऐसे में कई लोग इंटरनेट कनेक्शन लेते हैं। इंटरनेट कनेक्शन के दौरान Fiber optic और Wireless broadband के बीच काफी कंफ्यूजन होने लगता है। आइए जानते हैं इन दोनों में से

Which is best fibre or wireless broadband- India TV Hindi Image Source : CANVA वायरलेस ब्रॉडबैंड और फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन में क्या है अंतर

Difference between Fiber Optic and Wireless: आज के समय में अधिकतर लोगों का काम इंटरनेट के जरिए होता है। चाहे वह ऑफिस का हो या फिर घर का कोई काम। हर व्यक्ति का इंटरनेट के जरिए अपने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम को आसान बना रहा है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आज के समय में 5 अरब से भी अधिक लोग इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग अपने घरों में इंटरनेट कनेक्शन करा रहे हैं, ताकि तेजी से इंटरनेट घर में आ सके। जब भी घर में नया कनेक्शन लेने की बात आती है, तो दो ऑप्शन सामने आता है। इन ऑप्शन में Fiber optic और Wireless broadband है। हम में से अधिकतर लोग इन दोनों के बीच का अंतर समझ नहीं पाते हैं, ऐसे में कोई भी कनेक्शन बिना सोचे-समझे लगा देते हैं। अगर आप भई ऐसा करते हैं, तो आज से आप इसपर थोड़ा सा विचार जरूर करें। आइए जानते हैं Fiber optic और Wireless broadband के बीच क्या है अंतर और दोनों में से कौन सा है अधिक बेस्ट-

Fiber optic और Wireless broadband के बीच क्या है अंतर?

फाइबर ऑप्टिक्स के आधार पर Fiber optic कनेक्शन बनाया गया है। इसमें किसी भी डेटा को ट्रांसमिट करने के लिए लाइट का प्रयोग होता है। वहीं, अगर हम Wireless broadband की बात करें, तो यह डेटा पैकेट को एक स्पेसिफिक चैनल में Broadcast करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स में कंवर्ट करके काम करता है। 

Fiber optic और Wireless broadband में से किसकी स्पीड है बेस्ट

Fiber optic और वायरलेस ब्रॉडबैंड एक समान स्पीड प्रदान करता है। लेकिन फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क कंजेस्शन को कंट्रोल करता है। इससे नेट की स्पीड बढ़ती है। ऐसे में आप दोनों में से अगर किसी एक विकल्प को चुनना चाहते हैं, तो फाइबर ऑप्टिक आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। क्योंकि यह एक नेटवर्क से कई यूजर्स को आसानी से संभाल सकता है। वहीं, अगर हम वायरलेस कनेक्शन की बात करें, तो इसमें नेटवर्क कंजेशन की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोडिंग स्पीड काफी स्लो हो जाती है। इसलिए यह Fiber optic कनेक्शन की तुलना में बेस्ट नहीं माना जा सकता है।

दोनों की नेटवर्क स्टेबिलिटी के बीच अंतर

अगर हम Fiber optic और Wireless broadband के नेटवर्क स्टेबिलिटी की बात करें, तो फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन की नेटवर्क स्टेबिलिटी दूरी के हिसाब से कम नहीं होती है। वहीं, वायरलेस कनेक्शन में ऐसा नहीं होता है। इसमें कुछ स्थितियों में दूरी की वजह से नेटवर्क की स्पीड में काफी ज्यादा समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में नेटवर्क स्टेबिलिटी में भी Fiber optic कनेक्शन आपके लिए अधिक बेस्ट ऑप्शन है।