A
Hindi News उत्तर प्रदेश औरैया: 27 जून को मिला शव, परिजनों ने दफनाया, फिर मृतक फोन कर बोला- 'मोहर्रम पर घर आ रहा हूं'

औरैया: 27 जून को मिला शव, परिजनों ने दफनाया, फिर मृतक फोन कर बोला- 'मोहर्रम पर घर आ रहा हूं'

गांव के लोगों ने बताया था कि मृत व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और दो-तीन दिनों से गांव के आसपास घूम रहा था। इसके बाद पुलिस ने फोटो शेयर की तो मृतक के रिश्तेदार उसे ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन अब मृतक ने फोन कर घर आने की जानकारी दी है।

Oreya- India TV Hindi Image Source : INDIA TV औरेया में शव की पहचान बनी पुलिस की परेशानी

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार होने के बाद उसने फोन कर अपने जीवित होने और मुहर्रम के त्योहार पर घर लौटने की जानकारी दी है। इसके बाद से पुलिस यह पता करने में लगी हुई है कि जिस शव को दफनाया गया था, वह किसका था। अब मृतक की असल पहचान करना पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है।

मामला अयाना थाना के सेंगनपुर का है, जहां 27 जून को पुरवा रहट में काशी ईंट के भट्ठे के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। दोपहर में मिला यह शव लगभग 40 साल के एक पुरुष का था। ग्रामीणों ने उसके मानसिक बीमार होने और दो-तीन दिन से गांव के आसपास घूमते दिखने की जानकारी दी थी। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। 

सेंगरपुर के परिवार ने की पहचान

सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर अपलोड की गईं फोटो को देख सेंगनपुर निवासी समसुल पुत्र गुलमीर और उनके पड़ोसी नसीम खान पुत्र युसुफ खान पुलिस के साथ मोर्चरी पहुंचे थे। वहां उन्होंने चेहरे से शव की पहचान समसुल के भांजे नूर मोहम्मद 40 पुत्र तौफीक के रूप में की थी। उन्होंने बताया था कि नूर मोहम्मद मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया था। परिजन शव को घर ले आए और रात में उसको गांव के ही कब्रिस्तान में दफ्न कर दिया। 

अंतिम संस्कार के बाद आया मृतक का फोन

परिजन अंतिम संस्कार के बाद से चालीसवां सहित अन्य क्रियाओं की तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच मंगलवार को नूर मोहम्मद ने गांव के लोगों को फोन कर मोहर्रम पर घर आने की जानकारी दी। जिसे सुन ग्रामीण व परिजन भौचक्का रह गए। मृतक की असली पहचान करवाना अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने हम शक्ल होने के चलते भूलवश गलत व्यक्ति की पहचान करने की बात कही है। नूर मोहम्मद के गांव आने के बाद ही मामला साफ होगा। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। 

(औरैया से दीपेंद्र सिंह की रिपोर्ट)