A
Hindi News उत्तर प्रदेश आंगन में खेल रही 4 साल की मासूम पर तेंदुए ने बोला हमला, मुंह में दबोचकर घसीटा; अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

आंगन में खेल रही 4 साल की मासूम पर तेंदुए ने बोला हमला, मुंह में दबोचकर घसीटा; अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

Bahraich Leopard Attack: बहराइच में तेंदुए के हमले ने 4 साल की मासूम की जान ले ली है। बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी और तभी आदमखोर ने उसपर अटैक कर दिया।

Bahraich Leopard Attack- India TV Hindi Image Source : PEXELS (प्रतीकात्मक फोटो) बहराइच में तेंदुए के हमले में मासूम की मौत।

बहराइच: यूपी के बहराइच में तेंदुए के हमले ने ग्रामीणों को दहला दिया है। इस अटैक में आदमखोर ने एक मासूम की जान ले ली। घर से करीब 50 मीटर दूर उसका शव मिला। यह घटना कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के तहत ग्राम पंचायत रमपुरवा के मुखिया फार्म गांव में हुई। यहां घर के आंगन में खेल रही 4 साल की बच्ची को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी है।

4 साल की मासूम बनी तेंदुए की शिकार

जब गांव के निवासी मनोज की 4 साल की बच्ची अनुष्का आंगन में खेल रही थी तभी गन्ने के खेत निकलकर आए तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। तेंदुआ बच्ची को मुंह में दबोचकर भाग रहा था तभी परिजन शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। इसपर तेंदुआ बच्ची को घर से 50 मीटर की दूरी पर छोड़कर नहर की झाड़ियों में छिप गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

फिर परिजनों ने बच्ची को गोद में उठाया और आननफानन में अस्पताल लेकर भागे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। तेंदुए के हमले की शिकार हुई मासूम के परिजन ने बताया कि बच्ची के गले और नाक पर जख्म आया है। अस्पताल ले जाते वक्त बच्ची ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

आदमखोर के हमले से गांव में मचा कोहराम

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास और गांव के अन्य लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दे दी है। पड़ोस में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य होने की वजह से अक्सर जंगली जानवरी गांव में आ जाते हैं और लोगों को शिकार बनाते हैं। ग्रामीणों में डर का माहौल है। वह शाम के समय घर के अंदर ही रहकर खुद को सुरक्षित करते हैं।

(इनपुट- बच्चे भारती)

यह भी पढ़ें-

UGC के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जानिए सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों की नई उड़ान, खत्म हुआ 14 साल का वनवास; शुरू हुई सीधी विमान सेवा