A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: काम नहीं हुआ तो...महोबा पहुंचे योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का BJP MLA ने रोका रास्ता, दे दी धमकी

VIDEO: काम नहीं हुआ तो...महोबा पहुंचे योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का BJP MLA ने रोका रास्ता, दे दी धमकी

यूपी के महोबा पहुंचे योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के काफिले की गाड़ी को भाजपा विधायक ब्रजभूषण सिंह ने रास्ते में ही रोक लिया। इसके बाद धमकी भी दे दी, बोले-काम नहीं हुआ तो घेराव करेंगे। देखें वीडियो...

महोबा में भाजपा विधायक ने रोका मंत्री का रास्ता- India TV Hindi Image Source : REPORTER महोबा में भाजपा विधायक ने रोका मंत्री का रास्ता

महोबा में यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के एबीवीपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम से वापस निकलने के दौरान चरखारी विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण सिंह राजपूत ने समर्थकों के साथ मिलकर मंत्री का ही काफिला रोक लिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। दोनों  पक्ष के सुरक्षाकर्मियों के बीच भी जमकर झड़प हुई। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निस्तारण ना होने से नाराज हो गए थे।

देखें वीडियो 

इस वजह से नाराज थे विधायक ब्रजभूषण

चरखारी विधायक ब्रजभूषण सिंह राजपूत विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पानी नहीं पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं होने से काफी नाराज थे। इसी वजह से आज जब जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महोबा पहुंचे तो विधायक और उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान मंत्री और विधायक के समर्थकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई, जिससे मौके पर जमकर नारेबाजी हुई। विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को लेकर खुद डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई।

देखें वीडियो

विधायक ने दी मंत्री को धमकी

डीएम कार्यालय में तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद जल शक्ति मंत्री प्रस्तावित कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए निकल गए। बैठक के बाद बाहर आए विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने बताया कि मंत्री जी ने अधिकारियों को 20 दिन में समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। विधायक का कहना है कि अगर 20 दिन में समस्या का निस्तारण नहीं किया जाएगा तो हम ग्राम प्रधानों के साथ लखनऊ जाकर मंत्री जी का घेराव करेंगे।

विधायक ने बताई परेशानी

विधायक का आरोप है कि गांवों में पानी की भीषण किल्लत है और सड़कों की बदहाली से जनता त्रस्त है। इस हाई-प्रोफाइल विवाद ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। डेढ़ घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील रहा और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को बंद कर किसी की भी आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई जबकि कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। मंत्री और विधायक के बीच हुई नोंक झोंक ने भाजपा विधायकों और मंत्रियों के बीच फैले असंतोष को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है जिससे पार्टी की फजीहत होना तय माना जा रहा है।

(महोबा से शांतनु सोनी की रिपोर्ट)