A
Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादः महाकुंभ से लौट रही श्रद्धांलुओं से भरी कार ट्रक में घुसी, 3 लोगों को मौत, 3 की हालत नाजुक

फिरोजाबादः महाकुंभ से लौट रही श्रद्धांलुओं से भरी कार ट्रक में घुसी, 3 लोगों को मौत, 3 की हालत नाजुक

फिरोजाबाद में रोड हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत नाजुक है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत

फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद जिले के लखनऊ एक्सप्रेस के खम्बा नं 52/600 के पास तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार सवार महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे थे। हादसे की वजह नींद की झपकी लगना बताई जा रही है।

बुधवार सुबह हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बुधवार की तड़के करीब 4  बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गयी। हादसे में कार सवार 35 वर्षीय कुणाल, 20 वर्षीय प्रेमलता और 45 वर्षीय रंजीत की मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर समेत 3 महिला गंभीर रूप से घायल हैं।

प्रयागराज से दिल्ली आ रहे थे कार सवार

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। हादसे के शिकार लोग नवादा जहांगीरपुरी निवासी बताये जा रहे हैं। कार सवार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे लोग हाल में दिल्ली रहते थे। स्नान के बाद कुम्भ से दिल्ली वापस जा रहे थे।

सोनभद्र में भी हुआ हादसा

वहीं महाकुंभ से लौट रही दर्शनार्थियों की बस को ट्रक ने सोनभद्र में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। ट्रक को नाबालिग ड्राइवर चला था। उसके पास लाइसेंस भी नहीं थे। यह हादसा वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर सोनभद्र के रेणुकूट के पिपरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 42 यात्रियों का दल प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके लौट रहा था।

रिपोर्ट- लवकुश शर्मा