A
Hindi News उत्तर प्रदेश दिल्ली-NCR में चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश का नोएडा में हॉफ एनकाउंटर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

दिल्ली-NCR में चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश का नोएडा में हॉफ एनकाउंटर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

नोएडा के सेक्टर 20 थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

नोएडाः नोएडा के सेक्टर 20 थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त की रात थाना सेक्टर 20 पुलिस टीम द्वारा डीएलएफ मॉल के निकट नाले के पास चैकिंग की जा रही थी। तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति सामने से आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस ने रोकने इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुके और भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया।

पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल

बदमाश बाइक से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टिलेवल पार्किग के समीप जंगल की ओर पहुंचे और अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान हरिश्चन्द्र उर्फ़ हरिया पुत्र भृगुनाथ निवासी हाल पता गली नंबर 06 प्रताप नगर थाना प्रताप नगर दिल्ली मूल पता ग्राम सरेनू थाना गौरा बादशाहपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 44 वर्ष के रूप में हुई है। 

बदमाश के पास अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर और  एक बाइक फर्जी नम्बर प्लेट लगी काले रंग की पल्सर बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और बदमशा का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

चैन स्नैचिंग करता है बदमाश

गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में इसी बाइक से राह चलते व्यक्तियो से मोबाइल व चैन स्नैचिंग की घटना करता है। अभियुक्तगण घटना में प्रयुक्त बाइक से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में अकेले चलते हुए महिलाओं व बुजुर्ग से मौका देखकर मोबाइल व चैन छीन कर भाग जाते थे।