A
Hindi News उत्तर प्रदेश सांड के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा किसान, गहरे पानी में डूबने से हो गई मौत

सांड के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा किसान, गहरे पानी में डूबने से हो गई मौत

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छुट्टा पशुओं की समस्या बढ़ती ही जा रही है और अक्सर इनके द्वारा हमले या फसलों को खराब करने की खबरें सामने आती रहती हैं।

Bull Attack, Bull Attacks Farmer, Farmer Dead Bull Attack- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE किसान पर सांड ने हमला कर दिया था।

बदायूं: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में छुट्टा पशुओं द्वारा आमजनों पर हमले की खबरें सामने आती रही हैं। ताजा मामला सूबे के बदायूं जिले का है, जहां सांड से बचने की कोशिश में एक किसान तालाब में डूबकर अपनी जान गंवा बैठा। बताया जा रहा है कि किसान छुट्टा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली के लिए खेत जा रहा था। एक अधिकारी द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में हमलावर सांड से बचने के लिए तालाब में कूदे शिवदयाल नाम के एक किसान की डूबने से मौत हो गई।

‘गहरे और ठंडे पानी में डूबने से हुई मौत’

दातागंज के एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात सलेमपुर गांव में छुट्टा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत जा रहे 55 साल के किसान शिवदयाल पर सांड ने हमला कर दिया। उससे बचने के लिए किसान पास में ही स्थित एक तालाब में कूद गया लेकिन गहरे और ठंडे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह जब शिवदयाल घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। इस दौरान तालाब में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

‘किसान के परिजनों को देंगे वित्तीय मदद’

एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के लिए राजस्व टीम को भी मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतक किसान के परिजन को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को खराब करने, और आमजनों पर हमला करने की खबरें सामने आई हैं। सूबे की योगी सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए गोशालाओं का प्रबंध किया है, लेकिन फिर भी ऐसी खबरें आती रहती हैं। इस मुद्दे को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी पर काफी हमलावर रहते हैं।