A
Hindi News उत्तर प्रदेश जुमे की नमाज है आज...बरेली में आठ हजार पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

जुमे की नमाज है आज...बरेली में आठ हजार पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

बरेली में पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज की नमाज से पहले 8,000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। ड्रोन से पल पल की हलचल पर नजर रखी जा रही है। वहीं इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

बरेली में जुमे की नमाज से पहले सुरक्षाबल तैनात- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO (TV GRAB) बरेली में जुमे की नमाज से पहले सुरक्षाबल तैनात

पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद आज फिर जुमे की नमाज का दिन है। उससे पहले बरेली में शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले शहर में 8,000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पूरे बरेली शहर को पांच सेक्टर में बांटकर एक-एक एएसपी को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही 13 सीओ, 700 दारोगा, 2500 सिपाही समेत दूसरे जिलों से आई फोर्स को चौराहों, मस्जिदों के आसपास तैनात किया गया है और ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक यानी 48 घंटे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 

आज शाम मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में तनाव के बीच इंटरनेट बंद कर दिया गया है, सड़कें सुनसान हैं और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पिछले हफ़्ते 'आई लव मुहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर एक प्रदर्शन रद्द होने के बाद शहर में हिंसा भड़क उठी थी। शुक्रवार की नमाज़ के बाद एक मस्जिद के बाहर 2,000 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई थी, जिसके बाद 81 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।

शनिवार तक इंटरनेट रहेगा बंद

 गुरुवार दोपहर 3 बजे से चार ज़िलों में शनिवार, 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। 

अधिकारियों ने कहा है कि इंटरनेट सेवा पर यह प्रतिबंध फ़ेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए अफ़वाहें फैलने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने से रोकने के लिए लगाया गया है।

इसके अलावा, गृह सचिव गौरव दयाल द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि एसएमएस सेवाएं, मोबाइल इंटरनेट और डेटा, साथ ही ब्रॉडबैंड और वायरलेस कनेक्शन भी निलंबित रहेंगे।