A
Hindi News उत्तर प्रदेश "हमसे ज्यादा गाय की कोई पूजा करता हो तो बताओ, हमारे यहां पहली रोटी गाय को जाती है", बोले अखिलेश यादव

"हमसे ज्यादा गाय की कोई पूजा करता हो तो बताओ, हमारे यहां पहली रोटी गाय को जाती है", बोले अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गाय की पूजा को लेकर बयान दिया और कहा कि अगर कोई उनसे ज्यादा गाय की पूजा करता हो तो बताएं।

Akhilesh Yadav- India TV Hindi Image Source : ANI अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गाय की पूजा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, "हमसे ज्यादा गाय की कोई पूजा करता हो तो बताओ। हमारे यहां सुबह जब भोजन बनता है तो पहली रोटी गाय के लिए जाती है। किसी बीजेपी वाले के यहां ऐसा होता है तो मुझे बताओ।"

नोएडा में इंजीनियर की मौत को लेकर भी दिया बयान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नोएडा में इंजीनियर की मौत को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "नोएडा में इंजीनियर की मौत हो गई, सरकार की हिम्मत हो तो नोएडा से पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी को हटाकर दिखाएं। नहीं हटाएंगे। जिला अधिकारी नोएडा को भी नहीं हटाएंगे। सबको पता है फिर SIR में गड़बड़ी नहीं हो पाएगी। नोएडा मामले में सबसे बड़ी गड़बड़ी पुलिस की थी और हटाते हैं नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को, सीईओ को शायद इसलिए हटाया क्योंकि वह कोई काम नहीं कर रहा था सरकार का।"

KGMU को लेकर भी बोले अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "KGMU की जो बिल्डिंग बनी है वह क्रिश्चियन लोगों ने बनाई है। क्या सरकार केजीएमयू को भी तोड़ेगी अब?"

SIR को लेकर कही ये बात

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने SIR को लेकर कहा, "हमसे कहा गया था कि SIR के बाद मतदाता सूची में कोई कसर नहीं छूटेगी। हमने उपचुनाव में देखा था कि उपचुनाव में वोट लूटा गया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि CCTV फुटेज किसी भी राजनीतिक दल को नहीं दी जाएगी। SIR रिवीजन के माध्यम से भी कई किस्म की साजिश की जा रही है। हम सभी जानते हैं कि इन्होंने BLO की ट्रेनिंग कैसी कराई थी? कई BLO की जान चली गई। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? एक ही नाम से दो-दो वोट बन रहे हैं। मेरी मांग है कि चुनाव आयोग हमारा सहयोग करे।"