A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: 'जरूरत पड़ी तो दे दूंगा इस्तीफा', बिहार चुनाव को लेकर ये क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर

VIDEO: 'जरूरत पड़ी तो दे दूंगा इस्तीफा', बिहार चुनाव को लेकर ये क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर

बिहार में तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने से मेरे मंत्री पद के लिए कोई खतरा नही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पिछली बार की तरह मैं फिर से इस्तीफा दे दूंगा। देखें वीडियो...

ओम प्रकाश राजभर- India TV Hindi Image Source : REPORTER ओम प्रकाश राजभर

बलिया: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अचानक से बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा यूपी में हमारी पार्टी का भाजपा से गठबंधन है और मेरे मंत्री पद को कोई खतरा नहीं है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो बिहार में तीसरा मोर्चा बनाकर हम चुनाव लड़ेंगे, हमें मंत्री पद का कोई लालच नहीं है। अगर कभी जरूरत पड़ी तो पिछले बार की तरह हम मंत्री पद से इस्तीफा भी दे देंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में एक कार्यकर्ता मीटिंग के बाद मीडिया के पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, बीजेपी ने 2007 में भी चुनाव लड़ने से हमें रोका, उपचुनाव में भी कहा गया कि अगर आप लड़ेंगे तो चुनाव में हम सीट हार जाएंगे। लेकिन इस बार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अगर उनके साथ बात नहीं बनी तो हम अलग मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे, और जरूर लड़ेंगे। 

देखें वीडियो

अखिलेश यादव और सपा पर बोला हमला

ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला। राजभर ने कहा कि, अगर सपा के लोगों को इतनी ही एबीसीडी आती होती तो वह सत्ता से बाहर नहीं होते। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सपा के राज में कौन सी एबीसीडी पढ़ाई जाती थी। सुभासपा अध्यक्ष ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा और कहा, एक लोडर होता है जो अपने मालिक की मर्जी से काम करता है, और एक लीडर होता है जो अपनी मर्जी से काम करता है। सपा में सभी लोडर हैं और मालिक की मर्जी से काम करते हैं।

सपा के राज में कैसा था माहौल, सब जानते हैं

राजभर ने अखिलेश पर करारा हमला बोलते हुए कहा, 'जब आप सत्ता में थे, तब सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई नहीं, नकल माफिया और भर्ती घोटाले के अड्डे बन गए थे। आपके दौर में टूटी दिवारें, गिरी छतें और गंदे टॉयलेट, यही था असली चेहरा था।'

(बलिया से अमित कुमार की रिपोर्ट)