लखनऊ: दोस्त के रूम में रह रहे एक युवक ने अवैध रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। आत्महत्या की इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। आत्महत्या करने वाले युवक का नाम जौनपुर निवासी 35 वर्षीय प्रद्युमन पाठक है जो अपने दोस्त दिव्यांशु सिंह के साथ उसी के कमरे में रह रहा था और यूपीएसआई की तैयारी कर रहा था। घटना की खबर मिलते ही मौके पर डीसीपी ने खुद जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा रही है। मौके से अवैध रिवॉल्वर पुलिस ने किया बरामद, रूम पार्टनर नहीं दे पा रहा सही जवाब।
बंद कमरे को पुलिस ने खोला, हो गई हैरान
घटना विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर N-1 SS/95 मकान की है। पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 15.01.2026 को शाम, थाना स्थानीय पर डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर एल, विकासनगर में एक व्यक्ति ने कमरा बंद कर रखा है, खोल ही नहीं रहा। उक्त सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर कमरे का दरवाज़ा बंद था। दरवाजे को पुलिस बल की सहायता से खोला गया, अंदर देखा तो एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। उसे तत्काल समुचित इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मृतक की पहचान प्रद्युम्न पाठक उर्फ पीयूष पाठक के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है। घटनास्थल पर तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर मामले की जांच कराई गई है। मामले में प्रथम दृष्ट्या गोली मारकर सुसाइड का मामला प्रतीत होता है। मौके से एक अदद रिवाल्वर, खोखा कारतूस तथा जिंदा कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद हुई हैं, जिसको फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर सील कर दिया गया है, प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।