A
Hindi News उत्तर प्रदेश रेप के आरोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस बरामद

रेप के आरोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक रेप आरोपी और पुलिस के बीच एनकाउंटर देखने को मिला। इस एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पातल भेजा गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

Lucknow Police arrested the rape accused after an encounter pistol and cartridges recovered- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रेप के आरोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज पुलिस और दुष्कर्म के आरोपी के बीच एनकाउंटर देखने को मिला है। इस एनकाउंटर में आरोपी घायल हो गया है। पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, थाना मदेयगंज पुलिस की टीम पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। ऐसे में 27 और 28 मई को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम को रघुवंशी ढाल के पास इकट्ठा कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति तेजी से बाइक को बंधा ढाल पर नीचे की तरफ मोडकर भागने लगा।

पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से अवैध शस्त्र से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा व कर्तव्य पालन करते हुए फायर किया और मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है। बता दें कि अभियुक्त का नाम कमल किशोर उर्फ भद्दर है जो सीतापुर जिले के कमियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं पुलिस को अभियुक्त के पास से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खालू कारतूस और एक मिस कारतूस मिला है। साथ ही आरोपी की बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।

गाजियाबाद में भी एनकाउंटर

बता दें कि इसी तरह यूपी के गाजियाबाद में वांछित बदमाश संग मसूरी पुलिस की मुठभेड़ बीते दिनों देखने को मिली थी। पुलिस की गोली लगने से बदमाश अब्दुल रहमान घायल हो गया है। आरोप है कि रहमान मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में हुई सिपाही सौरभ की हत्या में शामिल था। मुठभेड़ में घायल बदमाश अब्दुल रहमान मसूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जानकारी के अनुसार, बदमाश पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर बदमाश भाग रहा था। मसूरी  पुलिस द्वारा दबिश देने गई टीम पर गोलीबाजी करने के मामले में 14 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके हैं।