मिर्जापुर धर्मांतरण केस का मुख्य आरोपी यानी मास्टरमाइंड इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इमरान पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। वह फरार चल रहा था।
परिवार के साथ दुबई भागने की फिराक में था आरोपी
इमरान लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद अपने बीबी व एक बच्चे के साथ दुबई भाग रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस ने 23 जनवरी को एयरपोर्ट से गिरफ्ताए कर लिया और मिर्ज़ापुर पुलिस को सौंप दिया। इमरान खान जिम धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी है। मिर्ज़ापुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से उसे कस्टडी में ले लिया है और पुलिस टीम उसे मिर्ज़ापुर लेकर आ रही है।
महिलाओं ने लगाए हैं गंभीर आरोप
बता दें कि मिर्जापुर में जिम की आड़ में चल रहे अवैध धर्मांतरण रैकेट के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है और जिले भर में कम से कम पांच फिटनेस सेंटर सील कर दिए हैं। पहले मामले में मिर्जापुर पुलिस ने दो महिलाओं की शिकायत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जिम ट्रेनिंग की आड़ में बहला-फुसलाकर, यौन शोषण किया गया, ब्लैकमेल किया गया और धर्मांतरण के लिए दबाव डाला गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद शेख अली आलम, फैजल खान, जहीर और शादाब के रूप में हुई है।
FIR के अनुसार, एक महिला ने आरोप लगाया कि जिम ट्रेनर शेख अली ने पहले वर्कआउट के दौरान उससे दोस्ती की और फिर उसे रिलेशनशिप में फंसा लिया। उसने दावा किया कि उसने उसके साथ छेड़छाड़ की, आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो चुपके से रिकॉर्ड किए और उनका इस्तेमाल पैसे ऐंठने के लिए किया। आरोपियों ने कथित तौर पर लगातार पैसों की मांग की और ब्लैकमेल करके उसके नाम पर लोन भी लिया।
रिपोर्ट- मेराज़ खान, मिर्ज़ापुर