A
Hindi News उत्तर प्रदेश खुलासा: मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी पर थी गंदी नजर, अनुज को मारना चाहते थे

खुलासा: मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी पर थी गंदी नजर, अनुज को मारना चाहते थे

मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में जमशेदपुर में ढेर कर दिया गया। अब अनुज की पत्नी को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। मुख्तार अंसारी के गुर्गे, अनुज की पत्नी को हासिल करना चाहते थे इसलिए वह भी अनुज को मारना चाहते थे।

Mukhtar Ansari- India TV Hindi Image Source : FILE शूटर अनुज कनौजिया और माफिया मुख्तार अंसारी की फोटो

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन को यूपी STF और झारखंड पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में झारखंड के जमशेदपुर में अंजाम दिया। मारे गए शूटर पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था। लेकिन अब शूटर अनुज कनौजिया से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल अनुज कनौजिया की तलाश केवल पुलिस को ही नहीं थी बल्कि मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी अनुज कनौजिया को मारना चाहते थे।

मुख्तार के गुर्गों की अनुज की पत्नी पर थी गंदी नजर

अनुज कनौजिया की पत्नी रीना काफी खूबसूरत है। ऐसे में पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर अनुज की पत्नी पर थी। अनुज 2019 से फरार चल रहा था। पिछले साल मुख्तार की मौत के बाद  यूपी एसटीएफ ने अनुज कनौजिया की तलाश तेज कर दी थी। ऐसे में पुलिस के डर से अनुज जमशेदपुर भाग गया था। 

पुलिस के मुताबिक, पुलिस से बचने के लिए अनुज मोबाइल फोन का भी कम ही इस्तेमाल करता था। अनुज की पत्नी रीना भी पति को बचाने में काफी एहतियात बरतती थी। मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर रीना पर थी और वह अनुज को रास्ते से हटाने की कोशिश में थे, जिससे वो रीना को हासिल कर सकें। इससे पहले कि मुख्तार के गुर्गे अनुज को मार गिराते, यूपी एसटीएफ ने अनुज को मुठभेड़ में मार गिराया।

सूत्रों के मुताबिक, रीना सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं है बल्कि दिमाग से भी काफी तेज है। वो अनुज के क्राइम में मदद करती थी। फरारी के दौरान अनुज को मोबाइल फोन, सिम और दूसरे सामान वही पहुंचाती थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बहुत कोशिश की कि वो रीना के जरिए अनुज तक पहुंच जाए लेकिन रीना इतनी होशियार है कि पुलिस को अपने पति अनुज की भनक तक नहीं होने दी।